पटना:स्मार्टफोन यूजर मोबाइल खरीदने के कुछ ही दिनों शिकायत करते हैं कि बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो जा रही है. क्या आप भी उन लोगों में है जिनके मोबाइल की बैटरी बहुत तेजी में डाउन हो जा रही है. तो कुछ तरीके हैं जिन्हें जानकर और इस्तेमाल में लाकर आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. सबसे पहले आप फॉलो करिए 0 से 35 का नियम.
क्या है '0 से 35' का रूल: आपको अपने स्मार्टफोन को 0 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस (या 32 डिग्री फारेनहाइट से 95 डिग्री फारेनहाइट) के बीच के तापमान पर रखना चाहिए. ये ‘0 से 35’ का रूल है जिसे फॉलो करना चाहिए. अगर आप डिवाइस को इस तापमान के बाहर रखते हैं तो इससे बैटरी की लाइफ कम हो सकती है और फोन अचानक बंद भी हो सकता है. अत्यधिक ठंड में भी फोन का बैटरी बहुत तेजी से डाउन होता है और हाई टेंपरेचर में भी फोन का बैटरी तेजी से डाउन होता है. ऐसे में किचन में यदि खाना बना रहे हैं तो गैस के आसपास मोबाइल न रखें.
बैटरी परफॉर्मेंस बढ़ाने के उपाय: मोबाइल सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ सुजीत कुमार ने कहा कि, ''अपने फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर आप बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. आपको यहां ऑप्टिमाइज का ऑप्शन भी मिलेगा जहां आप पावर सेविंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल में कई सारे ऐप्स है जो बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं. कई ऐसे एप्स होते हैं जिनका अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में जो ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें. इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी.''