पटना:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की 1 फरवरी से शुरुआत हो रही है, जो 12 फरवरी तक चलेगी. प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. जहां कुल 1304352 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में परीक्षा आर्थिक परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहन कर जा सकते हैं. पिछले दो वर्षों से जूता-मोजा पहनकर परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित था लेकिन ठंड को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्णय लिया है. पहले दिन बायोलॉजी की परीक्षा होने वाली है.
परीक्षा से पहले बायोलॉजी के टिप्स: पटना के भिखना पहाड़ी क्षेत्र में रिजल्ट विलेज पाठशाला में इंटरमीडिएट के छात्रों को बायोलॉजी विषय पढ़ाने वाले जाने-माने शिक्षक वी.के रॉय ने बताया कि बच्चों के लिए जरूरी है कि पूरे पॉजिटिव माइंडसेट के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं. परीक्षा के 24 घंटे पहले कुछ भी नया नहीं पढ़ें और एनसीईआरटी बुक को रिवाइज करें.
"अपने बनाए हुए नोट्स को पढ़ें. बच्चों को यह ध्यान रखना है कि 35 नंबर का ऑब्जेक्टिव आता है, जिसके लिए 70 प्रश्न पूछे जाएंगे और उनमें से 35 प्रश्न का उत्तर करना है. थ्योरी के प्रश्न लिखते समय जो नहीं भी आ रहा है उस टॉपिक के बारे में जो कुछ पढ़ा है वह जरूर लिखें."-वी.के रॉय, शिक्षक