राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में आज से ये बड़े बदलाव, स्कूल का समय बदला, सिलेंडर मिलेगा सस्ता - Utility News - UTILITY NEWS

1 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में कई जगह टाइम टेबल में भी बदलाव हुआ है. प्रदेश में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और अस्पतालों का समय आज से बदल गए हैं. जानिए क्या-क्या बदलाव हुए हैं आज से...

CHANGE OF HOSPITAL OPD TIME
बदला स्कूल और अस्पतालों का समय

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 11:25 AM IST

जयपुर. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आज सोमवार से ओपीडी का समय बदल गया है. नए टाइम टेबल के मुताबिक ओपीडी सुबह 8 बजे खुल गई, जो दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी. जिला अस्पतालों में ओपीडी और आपातकालीन ओपीडी का समय 30 सितंबर तक के लिए बदल गया है. विभाग के आदेश के अनुसार रविवार और अन्य अवकाश वाले दिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 तक अस्पतालों में ओपीडी खुली रहेगी. आपातकालीन ओपीडी का समय दोपहर 2 बजे से लेकर रात 8 बजे तक होगा, जबकि नाइट शिफ्ट में इमरजेंसी ओपीडी रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक होगी. नया टाइम टेबल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों पर लागू होगा.

राज्य के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सुबह 7:30 बजे से मरीज के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस संबंध में 5 अप्रैल तक अस्पतालों को विभाग को पालना रिपोर्ट भी सौंपनी होगी.

स्कूलों के वक्त में भी हुआ बदलाव :प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों को देखते हुए ग्रीष्मकालीन कैलेंडर आज से लागू हो गया है. बदले समय के मुताबिक पहली पारी के स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगे. वहीं, दूसरी पारी के स्कूल दोपहर 12:30 से लेकर शाम 6 बजे तक संचालित होंगे. इस दौरान पारी की शुरुआत में 25 मिनट की प्रार्थना सभा होगी.

इसे भी पढ़ें :स्कूल में मोबाइल फोन नहीं यूज कर सकेंगे टीचर और स्टूडेंट्स - Ban on mobile phones in school

विद्यालय संचालन समय सारणी :

  • घंटी - 7.30 AM
  • प्रार्थना समय - 7.30 से 7.55 AM (कुल 25 मिनट)
  • कालांश 1- 7.55 से 8.30 AM
  • कालांश 2 - 8.30 से 9.05 AM
  • कालांश 3- 9.05 से 9.40 AM
  • कालांश 4- 9.40 से 10.15 AM
  • मध्यांतर - 10.15 से 10.40 AM तक कुल 25 मिनट
  • कालांश 5 - 10.40 से 11.15 AM
  • कालांश 6 - 11.15 से 11.50 AM
  • कालांश 7 - 11.50 से 12.25 PM
  • कालांश 8 - 12.25 से 1.00 PM

सभी कालांश 35-35 मिनट के होंगे.

आंगनबाड़ी केंद्रों में यह हुआ बदलाव :महिला और बाल विकास विभाग के आदेश के मुताबिक प्रदेश में अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. विभागीय आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी केंद्रों पर गतिविधियों का संचालन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक होगा.

आज से LPG सिलेंडर में छूट : 1 अप्रैल से राजस्थान समेत सभी राज्यों में LPG सिलेंडर पर बड़ी छूट मिलने वाली है. दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर को लेकर घोषणा की गई थी कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 300 रुपये की छूट मिलेगी. हालांकि ये छूट पहले भी मिल रही थी, लेकिन ऐसा कहा गया था कि यह 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी. बाद में सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इसे बढ़ा कर 31 मार्च 2025 कर दिया है. अब यह 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी. गौरतलब है कि यह छूट केवल उज्जवला योजना के तहत आने वाले ग्राहकों को मिलती है. यानी जिन उपभोक्ताओं ने LPG सिलेंडर उज्जवला योजना के तहत लिया है उन्हें 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाले उपभोक्ता को 12 सिलेंडर एक साल में दिए जाते हैं.

चुनावी मौसम में कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता : 1 अप्रैल से कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. व्यावसायिक सिलेंडर अब 31.50 रुपये सस्ता हो गया है. अब 1818 रुपये की जगह 1786.50 रुपये में कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा. ग़ौरतलब है कि 1 मार्च को कॉमर्शियल सिलेंडर 26 रुपये महंगा हुआ था. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम 806 रूपये यथावत है, हर माह तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है.

Last Updated : Apr 1, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details