पलामू:रांची से पलामू के रास्ते होकर दिल्ली जाने आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस एवं रांची चोपन एक्सप्रेस का ट्रेन का टाइम बदल गया है. आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस का बदला हुआ टाइम 4 दिसंबर से जबकि चोपन रांची एक्सप्रेस का बदला हुआ टाइम 5 दिसंबर से लागू होगा.
आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. इससे बड़ी संख्या में लोग उत्तर भारत की तरफ जाते हैं. वहीं रांची चोपन एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश और पलामू के इलाके के लोग रांची तक का सफर करते हैं. इस संबंध में धनबाद रेल डिवीजन के वरीय मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. प्रेस विज्ञप्ति में धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत 10 ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव की बात कही गई है. जिनमें से दो ट्रेन पलामू की इलाके से गुजरती है.
चोपन रांची एक्सप्रेस का टाइम जो पांच दिसंबर से लागू होगा
रांची चोपन एक्सप्रेस (18632) पांच दिसंबर को सुबह 8:10 से खुलेगी और रांची शाम 4:00 बजे से पहले पहुंचेगी. नगर उतर रेलवे स्टेशन पर सुबह के 9:49 रमन में 10:01 मेराल में 10:14, गढ़वा 10: 22, गढ़वा रोड में 10:45 और डालटनगंज में 11:15 पर पहुंचेगी. वहीं बरवाडीह में 11:44 लातेहार में 12:16 पर पहुंचेगी.