राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तिलकेश्वर महादेव मंदिर : यहां आसान नहीं हैं दर्शन, जंजीरों के सहारे गुफा में उतरकर भक्तों को मिलते हैं 'भोलेनाथ' - Shiv temple - SHIV TEMPLE

सावन के पावन महीने में आज आपको लेकर चलते हैं उदयपुर के गोगुंदा में स्थित तिलकेश्वर महादेव मंदिर. ये प्रचीन मंदिर अरावली के पहाड़ों के बीच एक गुफा में बना है, जहां भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं. यहां पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम है. भक्त करीब 50 फीट जंजीरों के सहारे नीचे उतर कर मंदिर तक पहुंचते हैं.

तिलकेश्वर महादेव मंदिर
तिलकेश्वर महादेव मंदिर (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 6:32 AM IST

तिलकेश्वर महादेव मंदिर (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : सावन का पवित्र महीना चल रहा है. भक्त अपने आराध्य देव भगवान भोलेनाथ को रिझाने और मनाने के लिए पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं. ईटीवी भारत भी आपको भगवान भोलेनाथ के प्राचीन पौराणिक मंदिरों से रू-ब-रू करवा रहा है. आज आपको लेकर चलते हैं उदयपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर तिलकेश्वर महादेव में. भक्तों के लिए यहां भगवान भोलेनाथ के दर्शन करना कोई आसान काम नहीं है. दुर्गम पहाड़ी पर भक्तों को चट्टान पर जंजीरों के सहारे करीब 50 फीट नीचे उतरने के बाद भगवान के दर्शन होते हैं. उदयपुर के गोगुंदा में स्थित तिलकेश्वर महादेव मंदिर की कई विशेष और प्राचीन मान्यताएं हैं.

दुर्गम रास्ते से होकर गुजरते हैं भक्त : अरावली पहाड़ी के बीच स्थित सफेद पत्थरों पर बहते झरने के पास ही करीब 50 फीट गहरी खाई है, उसी के भीतर गुफा में तिलकेश्वर महादेव विराजमान हैं. गुफा तक पहुंचने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है. बड़े-बड़े पत्थरों पर लोहे की जंजीरों को बांधा गया है. इन्ही चट्टानों पर तीन जगह लोहे की सीढ़ियां लगाई गई हैं. इन सीढ़ियों के सहारे और जंजीरों को पकड़ कर ही भक्त गुफा तक पहुंचते हैं और तब जाकर भगवान शिव के दर्शन मिलते हैं. सर्प आकार की इस खतरनाक खाई में उतरते और वापस बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी पड़ती है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां दर्शन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

इसे भी पढ़ें-अजमेर के इन चार 'ज्योतिर्लिंग' की है अदभुत महिमा, माराठाकाल में हुए थे स्थापित, हर भक्त की पूरी होती है कामना - Shiva Temple of Ajmer

अरावली की पहाड़ी पर चट्टानों के बीच 50 फीट नीचे उतरकर भगवान तिलकेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंचती है. श्रद्धालु गुफा में उतरकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए भक्तों को काफी दुर्गम मार्ग का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों का रेला लगा रहता है. सावन महीने में इस मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है.

पहाड़ी और घने जंगल से घिरा है मंदिर :स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर की काफी मान्यताएं हैं और ये मंदिर काफी प्राचीन है. ये अरावली की हरी-भरी पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच बना है. मंदिर के ऊपर सालभर झरना बहता रहता है. अंदर गुफा में जाने के बाद करीब 10 से 15 फीट ऊपर भगवान शिव विराजमान हैं. खास बात यह है कि लोहे की सीढ़ियों पर खड़े-खड़े ही भगवान के दर्शन भक्तों को करने होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details