बिजयनगर (अजमेर) : क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण का मामला सामने आया है. इस संबंध में बिजयनगर थाने में पीड़ित पक्षों की ओर से तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. इन घटनाओं से लोगों में रोष बना हुआ है. आक्रोशित लोगों ने बिजयनगर थाने पहुंच कर आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने पुलिस को इस संबंध में शाम तक का अल्टीमेटम दिया है.
वहीं, थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि तीन मामले दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को निरुद्ध किया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना से अक्रोशित लोग बिजयनगर थाना परिसर में पूर्व पालिका अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मेवाड़ा, पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल बोहरा, ओमप्रकाश जैदिया आदि के नेतृत्व में पहुंचे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मसूदा सीओ सज्जन सिंह, करीब चार थानों के थानाधिकारी मय जाप्ता बिजयनगर थाना परिसर में मौजूद रहा. इस दौरान गुलाबपुरा पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें : आसाराम के जोधपुर स्थित आश्रम में महिला भक्तों के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज - ASARAM ASHRAM
विश्व हिंदू परिषद के धनराज कावड़िया ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक समाज के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन को शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद एक मीटिंग बुलाई जाएगी और आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय किया जाएगा. वहीं, इस पूरे मामले में बिजयनगर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर तीन मामले दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. प्रकरण में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को निरुद्ध किया है.