जयपुर: संविधान दिवस पर कांग्रेस ने मंगलवार को संविधान रक्षक अभियान का आगाज किया. जिला कांग्रेस कमेटी, जयपुर शहर की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान और जयपुर शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने संबोधित किया. वक्ताओं ने भाजपा पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा- कांग्रेस संविधान को मजबूत बनाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में कहा, संविधान पर संगोष्ठी में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और शहर के प्रबुद्धजनों ने भागीदारी निभाई है. आज हमने तय किया है कि संविधान के सिपाही के रूप में दो महीने तक अभियान चलाएंगे.
टीकाराम जूली ने संविधान दिवस पर साधा बीजेपी पर निशाना (ETV Bharat Jaipur) दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान: जूली बोले- हमारा संविधान दुनियाभर में सबसे बड़ा हस्तलिखित संविधान है. सबसे बड़ी बात है कि 360 से ज्यादा बार देश में शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण हुआ. जो देश नए जमाने की बात करते थे और उन्हें अपने विकसित होने पर गर्व था. उन देशों से भी अच्छा संविधान हमारे देश में रहा. खुशी है कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में देश आजाद हुआ. कांग्रेस के नेतृत्व में हमारा संविधान बना.
पढ़ें:संविधान दिवस कार्यक्रम में कोटा में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भितरघात का मुद्दा उठा
संविधान में वंचितों को रखा आगे: उन्होंने कहा, हमारे नेताओं ने संविधान को मजबूत बनाने का काम किया. बाबा साहेब अंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, मौलाना आजाद जैसे लोगों ने इस देश के उस तबके को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया. जो अपने हक से वंचित था. संविधान अमीर-गरीब सबके लिए है. लेकिन संविधान में विशेष रूप से महिला, बच्चे, दलित, आदिवासी, पिछड़े और कमजोर तबके का ध्यान रखा गया है.
पढ़ें:संविधान दिवस पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिकों और किसानों का प्रदर्शन, श्रम कानून वापस लेने की मांग
आज संविधान पर किए जा रहे हैं हमले:उन्होंने कहा, आज जिस प्रकार लगातार देश के संविधान पर हमले किए जा रहे हैं. संविधान को कमजोर किया जा रहा है. जो लोग संविधान की प्रतियां जलाते हैं. उनके साथ जाकर भाजपा खड़ी हो रही है. जो जनता के मूल अधिकारों से जनता को दूर किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सभी से संविधान को मजबूत बनाने का प्रण लेने की अपील की है. चाहे इसके लिए हमें कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े.
पढ़ें:संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ, जनसंपर्क विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई प्रदर्शनी
चुनाव आयोग को लेकर चिंता जायज: वे बोले, चुनाव आयोग को लेकर जो चिंताएं हैं. वो जायज हैं. हम चुनाव आयोग में भी गए हैं. हमारी जो शंकाओं को हमने चुनाव आयोग के सामने रखा है. लेकिन चुनाव आयोग जिस प्रकार से जिस प्रकार से शंकाओं का समाधान कर रहा है. वो सही रूप से समाधान नहीं हो पा रहा है. ईवीएम पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. चुनाव आयोग को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
नगरीय निकायों में प्रशासक लगाना गलत: नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त करने को भी उन्होंने संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया है. वे बोले- संविधान यह कहता है कि समय पर चुनाव हो और प्रशासक नहीं लगाए जाएं. भाजपा लगातार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. एक राज्य, एक चुनाव के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. यह पहला वाकया नहीं है. भरतपुर में अभी तक जिला प्रमुख का चुनाव नहीं हुआ है. भादरा नगरपालिका के चुनाव में पहले जो हुआ सबके सामने है. चंडीगढ़ में जिस तरह चुनाव हुआ. वह भी सबके सामने है. भाजपा लगातार चुनाव प्रक्रिया को कमजोर कर रही है. जिसका हम विरोध करते हैं.
सरकार क्यों नहीं करवा रही जातिगत जनगणना: उन्होंने कहा, जातिगत जनगणना की मांग लगातार कांग्रेस कर रही है. हमारे नेता राहुल गांधी लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं. हम पूछते हैं कि जातिगत जनगणना क्यों नहीं होनी चाहिए. आज भाजपा सरकार क्यों डर रही है. सरकार को आगे आकर जातिगत जनगणना करवानी चाहिए. जिसकी जितनी भागीदारी है. उसे उसकी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, यह वोट बैंक की राजनीती नहीं है. कांग्रेस ने कभी भी वोटबैंक की राजनीति नहीं की है. अगर ऐसा करते तो सत्ता दूसरों को देते ही नहीं.