मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के दिन टीकमगढ़ में जबरदस्त हंगामा, देवी देवताओं को लेकर बवाल, जमकर विरोध प्रदर्शन - TIKAMGARH CONTROVERSY GOD IDOLS

स्वतंत्रता दिवस के दिन टीकमगढ़ में कुछ लोगों द्वारा देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लगा है. पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, लेकिन इसके खिलाफ आंदोलन के चलते मामला दर्ज कर लिया गया है.

TIKAMGARH INDEPENDENCE DAY HANGAMA
देवी देवताओं के अपमान को लेकर विवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 5:14 PM IST

टीकमगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीकमगढ़ के अस्रोत ग्राम पंचायत में झंडारोहण के बाद आयोजित ग्राम सभा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के चित्र फाड़ने और अपमानित करने के साथ गाली गलौज करने के आरोप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस में शिकायत करने और सरपंच संघ, सचिव संघ और दूसरे संघ द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद 4 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 15 अगस्त को आयोजित ग्राम सभा के दौरान हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

ग्राम सचिवों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला

अस्त्रोत गांव के सरपंच विनोद तिवारी ने अस्तोत्र पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अस्तोत्र गांव में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक चल रही थी. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां पहुंचकर देवी सरस्वती और भारत माता की फोटो का अपमान कर उनको फेकने का प्रयास किया और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. जिसको लेकर जिले के सभी सरपंचों और सचिवों ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.

दबाव पड़ने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायत में बताया गया कि, गांव के पप्पू अहिरवार, विजय अहिरवार, अजय अहिरवार और प्रभु अहिरवार ने पंचायत भवन में पहुंचकर देवी देवताओं की फोटो फेंकने का प्रयास किया और देवी देवताओं का अपमान किया. साथ ही गाली-गलौज कर कहा, हम हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को नहीं मानते. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि, 'असामाजिक तत्वों ने ग्राम सभा के दौरान कार्यवाही पंजीका फाड़ दी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की. सरपंच संघ, शिक्षक संघ, रोजगार सहायक संघ ने आंदोलन कर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया तब कहीं जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया.'

उज्जैन में बीजेपी विधायक के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं पर हमला, पुलिस ने कहा- नहीं हुई फायरिंग

एक हाथ में तिरंगा, दूजे हाथ में झाड़ू और गले में रोटी की माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा सफाईकर्मी

आरोपियों पर मामला दर्ज

अस्तोत्रचौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि, 'पंचायत सचिव विनोद तिवारी की शिकायत पर विजय अहिरवार, पप्पू अहिरवार, प्रभु अहिरवार और अजय अहिरवार पर बीएनएस की धारा 296, 299, 132, 351, 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details