टीकमगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीकमगढ़ के अस्रोत ग्राम पंचायत में झंडारोहण के बाद आयोजित ग्राम सभा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के चित्र फाड़ने और अपमानित करने के साथ गाली गलौज करने के आरोप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस में शिकायत करने और सरपंच संघ, सचिव संघ और दूसरे संघ द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद 4 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 15 अगस्त को आयोजित ग्राम सभा के दौरान हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
अस्त्रोत गांव के सरपंच विनोद तिवारी ने अस्तोत्र पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अस्तोत्र गांव में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक चल रही थी. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां पहुंचकर देवी सरस्वती और भारत माता की फोटो का अपमान कर उनको फेकने का प्रयास किया और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. जिसको लेकर जिले के सभी सरपंचों और सचिवों ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
दबाव पड़ने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला