सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है. रणथंभौर में बाघ-बाघिन के कुनबे में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस बार रणथंभौर की बाघिन सिद्धि से यह खुशखबरी मिली है. बाघिन सिद्धि टी-125 ने तीन शावकों को जन्म दिया है, जिनकी तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन के शावकों को जन्म देने की खबर के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है.
बाघिन और शावकों की यह तस्वीर राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जानकारी के मुताबिक रणथंभौर की बाघिन सिद्धी टी 125 की तीन नए शावकों के साथ फोटो रणथंभौर के कुंडेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. वन विभाग के मुताबिक बाघिन सिद्धी ने रणथंभौर के जोन नंबर पांच के अणतपुरा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है. फिलहाल वन विभाग की और से बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरू कर दी गई है.