राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरिस्का में बाघों की भरमार, पर्यटकों की राह में रोड़ा बनी गर्मी, सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े - Heat effects in Sariska - HEAT EFFECTS IN SARISKA

Sariska Tiger Reserve में इन दिनों गर्मी का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. अत्याधिक तपिश के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है. वहीं, पारा चढ़ने से जलाशयों के इर्द-गिर्द बाघों की खूब साइटिंग हो रही है.

Sariska Tiger Reserve
तपिश ने बढ़ाई सरिस्का की चिंता (ETV BHARAT Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 6:33 PM IST

पर्यटकों की राह में रोड़ा बनी गर्मी (ETV BHARAT Alwar)

अलवर.राजस्थान में गर्मी का सितम अब अपने चरम पर है. पिछले छह दिनों से अलवर शहर का तापमान 6 डिग्री तक बढ़ गया है. गर्मी का असर जिले के मुख्य पर्यटन केंद्र सरिस्का टाइगर रिजर्व पर भी दिखाई देने लगा है. यहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक बाघों को देखने के लिए आते हैं. पिछले कुछ दिनों से ज्यादा पर्यटक नहीं आ रहे हैं और इसके पीछे गर्मी सबसे बड़ी वजह है. हालांकि, जो पर्यटक यहां आ रहे हैं, उन्हें बाघ की अच्छी साइटिंग हो रही है.

दरअसल, इस साल गर्मी के चलते अप्रैल माह के बाद से ही यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. केवल शनिवार व रविवार को ही सरिस्का में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. सरिस्का के नेचर गाइड लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि सरिस्का में पर्यटन सीजन अक्टूबर से मार्च तक होता है. इस पर्यटन सीजन में लाखों की संख्या में पर्यटक टाइगर रिजर्व पहुंचकर सफारी का आनंद लेते हैं. पर्यटन सीजन में पर्यटकों को सफारी की बुकिंग भी मुश्किल हो जाती है.

इसे भी पढ़ें -सरिस्का में दिखा गिद्धों का झुंड, दुर्लभ पक्षियों को देख पर्यटक हुए रोमांचित - VULTURES IN SARISKA

अप्रैल से जून तक रहती है पर्यटकों की कमी :लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश में तेज गर्मी के चलते अप्रैल शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या में कमी आने लगती है. वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो सरिस्का टाइगर रिजर्व में मात्र 10 सफारी ही जंगल में जा रही है. शनिवार व रविवार को वीकेंड के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा रहता है. वीकेंड के चलते सफारियों की संख्या 15 के करीब तक पहुंचती है. आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो अप्रैल की शुरुआत से 40% तक पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जाती है.

इसलिए हो रही बाघों की साइटिंग :सरिस्का के नेचर गाइड लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि तेज गर्मी के चलते जब बाघ शिकार करके उसे खाता है, तब उसे अधिक गर्मी लगती है. गर्मी के चलते बाघ वाटर होल्स पर जाकर पानी पीते हैं. पानी पीने के बाद बाघ उसी के आसपास छांव देखकर बैठ जाते हैं. इसके चलते सरिस्का में ज्यादातर बाघों की साईटिंग इन दिनों वाटर होल्स के आसपास ही हो रही है. 3 दिन पहले भी वाटर होल्स पर आए सांभर के पीछे बाघिन एसटी 9 दौड़ती नजर आई थी.

इसे भी पढ़ें -सरिस्का में पर्यटकों के सामने पैंथर ने किया लंगूर का शिकार, देखें Video

इन क्षेत्रों में आसानी से दिख रहे बाघ :लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व के बाघ इन दिनों वाटर होल्स के आसपास अधिक दिख रहे हैं. इनमें एसटी-7, 8, 9, 15, 21 की साईटिंग यहां आने वाले पर्यटकों को अमूमन होती है. सरिस्का में सबसे ज्यादा बाघों की साइटिंग करना का बास क्षेत्र, काली घाटी क्षेत्र, काला कुआं क्षेत्र, उमरी तिराया क्षेत्र, सदर गेट पर होती है. इन रूट्स पर जाने वाले पर्यटकों को कई बार टाइगर की साइटिंग हुई है.

मई मे अब तक 514 पर्यटक पहुंचे :विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरिस्का टाइगर रिजर्व में 1 मई से 8 मई तक केवल 514 पर्यटक ही सरिस्का में सफारी का आनंद लेने आए हैं. इसमें 505 पर्यटक देशी थे तो वहीं, 9 विदेशी पर्यटक आए.

तेज गर्मी के चलते थमे सफारी के पहिए :जिले में पड़ रही तेज गर्मी के चलते सरिस्का आने वाले पर्यटकों में कमी देखी गई है. पिछले 6 दिनों की बात करें तो अलवर का ताप 38 से बढ़कर 43 डिग्री हो गया है. इसके चलते भी सरिस्का सफारी पर ब्रेक लगा है.

इसे भी पढ़ें -Sariska Tiger Reserve : सरिस्का में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन St19 के साथ नजर आए दो शावक

3 महीने रहता है सरिस्का बंद :लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि बारिश का मौसम जुलाई से शुरू होता है, जिसके चलते सरिस्का 3 महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहता है. इसका कारण है कि बारिश के चलते रास्ते खराब हो जाते हैं और रास्तों के दुरुस्त होने के बाद अक्टूबर में फिर से पर्यटन सीजन की शुरुआत होती है. साथ ही शुरुआती पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या अच्छी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details