छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चैतमा में टाइगर की दहाड़, कटघोरा वन मंडल के कई इलाकों में अलर्ट - TIGER IN KORBA

कोरबा के कटघोरा वन मंडल में मरवाही से एक बाघ पहुंचा है. जिसके बाद पूरे इलाके में मुनादी कराई गई है.

Tiger in korba
कोरबा बाघ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 9 hours ago

कोरबा: इन दिनों जिले के जंगलों में हाथियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी बनी हुई है. हाथी धान और मकान को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इस बीच जिले के सरहदी इलाके में बाघ की दहाड़ से ग्रामीण दहशत में हैं.

कटघोरा वनमंडल का आदेश: कोरबा वन विभाग ने कटघोरा वनमंडल में बाघ घूमने की पुष्टि की है. वन विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि मरवाही वनमंडल से 1 बाघ घूमते हुए कटघोरा फॉरेस्ट रीजन के पसान जंगल में पहुंचा है. निर्देश में ये भी कहा गया है कि सब रेंजर, रेंज असिस्टेंट, कैंपस गार्ड अपने अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करें. ये भी कहा गया है कि जंगल से लगे सभी ग्राम पंचायतों के गांव में बाघ दिखने की मुनादी कराते हुए गांव वालों को सतर्क रहने का वीडियो बनाकर इसे ग्रुप में शेयर करने को भी कहा गया है.

कोरबा में बाघ की दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)

दहाड़ते बाघ का जंगल में घूमने का वीडियो:विभाग की ओर से बाघ के जंगल में घूमने का एक वीडियो भी जारी किया गया है. जो सोशल मीडिया में वायरल है. इस वीडियों में एक शानदार छहहरी काया वाला बाघ दहाड़ लगाते हुए जंगल में घूमते हुए दिखाई दे रहा है.

कटघोरा वनमंडल का निर्देश (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के सरहदी इलाके, जो कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आते हैं, वहां चैतुरगढ़ और आसपास के इलाकों में पहले भी कई बार बाघ के देखे जाने की सूचना मिली है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी जानकारी वन विभाग को दी लेकिन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस तरह की जानकारियों को सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन इस बार विभाग ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि चैतमा में एक बाघ घूम रहा है. जिससे सावधान रहने की जरूरत है. जिले में पहले ही कोरबा और कटघोरा वन मंडल में लगभग 100 हाथी एक साथ मौजूद हैं. अब बाघ के दिखने से वन विभाग के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है.

एमपी के टाइगर ने कोरिया में डाला डेरा, छत्तीसगढ़ के दो जिलों में खौफ
कान्हा टाइगर रिजर्व का बाघ पहुंचा चिरमिरी, लोगों में दहशत
मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, घरों में कैद हुए गांव वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details