सवाई माधोपुर :जिले के उलियाना गांव के खेत से बरामद हुए टाइगर के शव का सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. रणथंभौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के आर ने बताया कि टाइगर के शरीर पर जख्म के कई निशान देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि टाइगर पर पत्थरों और धारदार हथियारों से हमले किए जाने की पुष्टि हुई है और इसी हमले में गंभीर रूप से जख्मी होने से उसकी मौत हुई है.
सीसीएफ अनूप के आर ने आगे बताया कि दो दिन पहले टाइगर टी 86 ने उलियाना ग्राम निवासी भरतलाल मीणा पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इससे स्थानीय ग्रामीण खासा नाराज थे और उन्होंने अंतत: पत्थरों और धारदार हथियारों से टाइगर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.
पोस्टमार्टम के बाद हुई टाइगर की हत्या की पुष्टि (ETV BHARAT Sawai Madhopur) इसे भी पढ़ें -रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी-86 की मौत, हत्या की आशंका
उन्होंने कहा कि रविवार शाम को वन विभाग की टीम ने उलियाना ग्राम इलाके से टाइगर का शव बरामद किया. उसके बाद सोमवार को राजबाग नाका चौकी पर टाइगर के शव को लाया गया, जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, पोस्टमार्टम में जयपुर से आई डॉक्टर्स की टीम भी शामिल रही. पोस्टमार्टम के दौरान पाया गया कि टाइगर के शरीर खास तौर पर हाथ, पीठ और सिर पर धारदार हथियारों से हमले किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई.
इधर, पोस्टमार्टम के बाद टाइगर के शव का अंतिम संस्कार किया गया. वन विभाग के अनुसार अब वन्यजीव अधिनियम के तहत टाइगर की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.