राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणथंभौर में शुरू हुई बाघ रक्षक योजना, हफ्ते में चार दिन सरकारी स्कूलों के बच्चे करेंगे नेशनल पार्क का भ्रमण - TIGER PROTECTION SCHEME

रणथंभौर में शुरू हुई बाघ रक्षक योजना. हफ्ते में चार दिन सरकारी स्कूलों के बच्चे करेंगे नेशनल पार्क का भ्रमण. जानें और क्या है खास...

Ranthambore National Park
रणथंभौर में शुरू हुई बाघ रक्षक योजना (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 5:01 PM IST

सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार से एक अनूठी योजना की शुरुआत की गई है. रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक अनूप केआर ने बाघ रक्षक योजना को हरी झंडी दिखाते हुए दो कैंटर में सवार सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर भेजा. हालांकि, इस योजना की नींव 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक पी. काथिरवेल द्वारा रखी गई थी, लेकिन योजना कुछ ही दिन में दम तोड़ गई थी.

उसके बाद एक बार फिर से इस योजना को पुनर्जीवित करते हुए विधिवत रूप से रविवार से शुभारंभ किया गया है. जहां पर एक सप्ताह में चार दिन सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर भेजा जाएगा, जिससे विद्यार्थी रणथंभौर नेशनल पार्क की वन संपदा, वन संरक्षण तथा वन्यजीवों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त कर सकें और आने वाले समय में इनके संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.

पढ़ें :नए साल मनाने के लिए रणथंभौर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, उठा रहे टाइगर सफारी का लुत्फ - RANTHAMBORE TIGER RESERVE

इस अवसर पर वन भ्रमण जाने वाले विद्यार्थियों को कपड़े के कैरी बैग भी वितरित किए गए और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया गया. मुख्य वन संरक्षक अनूप केआर ने कहा कि बाघ रक्षक योजना को हमने दोबारा नया रूप देकर शुरू किया है. बच्चों के लिए रणथंभौ के बारे में बताने के लिए भी एक अलग से ग्रुप तैयार किया जाएगा, क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर पार्क के संरक्षक के रूप में काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details