सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार से एक अनूठी योजना की शुरुआत की गई है. रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक अनूप केआर ने बाघ रक्षक योजना को हरी झंडी दिखाते हुए दो कैंटर में सवार सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर भेजा. हालांकि, इस योजना की नींव 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक पी. काथिरवेल द्वारा रखी गई थी, लेकिन योजना कुछ ही दिन में दम तोड़ गई थी.
उसके बाद एक बार फिर से इस योजना को पुनर्जीवित करते हुए विधिवत रूप से रविवार से शुभारंभ किया गया है. जहां पर एक सप्ताह में चार दिन सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर भेजा जाएगा, जिससे विद्यार्थी रणथंभौर नेशनल पार्क की वन संपदा, वन संरक्षण तथा वन्यजीवों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त कर सकें और आने वाले समय में इनके संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.