बलरामपुर: रामानुजगंज और बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से बाघ की मूवमेंट को वन विभाग ट्रैक कर रहा है. शुक्रवार को बाघ के फुट प्रिंट दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद वन विभाग अलर्ट हो गया. फॉरेस्ट की टीम फुट प्रिंट को ट्रैक कर टाइगर की मूवमेंट को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बाघ के पैरों के निशान, टाइगर के मूवमेंट को ट्रैक कर रही फॉरेस्ट टीम
रामानुजगंज और बलरामपुर के जंगल में पिछले कुछ दिनों से बाघ घूम रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 9, 2024, 7:19 AM IST
पी 979 जंगल में बाघ के फुट प्रिंट: रामानुजगंज रेंजर संतोष पांडेय ने ETV भारत से बात कर बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से हमारे वन पी 979 जंगल में बाघ के फुट प्रिंट मिल रहे हैं. ये पलगी सुरहर और त्रिकुंडा गांव के आसपास का क्षेत्र है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ के पैरों के निशान की मॉनिटरिंग कर रही है.
बाघ के मूवमेंट की गांवों में मुनादी कर जारी किया अलर्ट:रेंजर संतोष पांडेय ने बताया कि आसपास के गांव के लोगों को जंगल में ना जाने को कहा गया है. जंगल से लगे कई गांवों में अलर्ट जारी करते हुए बाघ के मूवमेंट की मुनादी कराई गई है. रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम सुबह से लेकर शाम तक जंगल में नजर रख रही है. लगातार गश्त भी किया जा रहा है. लोगों को समझाइश दी जा रही है वे घरों में ही रहे. शाम के बाद जंगल की तरफ न जाएं.