अलवर : सरिस्का टाइगर रिजर्व की अलवर बफर रेंज से बाहर निकला युवा बाघ 2303 वन विभाग के लंबे प्रयास के बाद भी वापस नहीं लौट सका है. युवा बाघ को सरिस्का से बाहर निकले एक महीने से ज्यादा दिन हो चुके हैं, लेकिन सरिस्का समेत कई टाइगर रिजर्व की टीमें भी इसे ट्रेंकुलाइज कर पाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. यह युवा बाघ सरिस्का की अलवर बफर रेंज से गत 15 अगस्त को निकला था. अभी यह बाघ राजस्थान की सीमा पार कर हरियाणा के झाबुआ के जंगल में विचरण कर रहा है.
बाघ 2303 सरिस्का का युवा टाइगर है और इसे वापस सरिस्का लाना चाहिए. वन विभाग की ओर से बाघ कोट्रेंकुलाइज करने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए हैं. वन विभाग को युवा बाघ को वापस लाने के लिए बड़ा पिंजरा लगाने, फीमेल बाघिन का सेंट लगाने, फीमेल बाघिन की आवाज से आकर्षित करने के प्रयास करने चाहिए. यह बाघ अच्छा है और प्रयास करने पर इसे वापस सरिस्का लाया जा सकता है. : दिनेश दुर्रानी, डायरेक्टर, सरिस्का टाइगर फाउंडेशन
सरिस्का के अलवर बफर रेंज का यह युवा बाघ 2303 सरिस्का से बाहर निकलकर चार लोगों पर हमला कर घायल भी कर चुका है. यह बाघ अलवर बफर रेंज से निकलकर तिजारा, कोटकासिम होते हुए हरियाणा के रेवाड़ी जिले के झाबुआ के जंगल में पहुंच चुका है. सरिस्का प्रशासन बाघ एसटी 2303 को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर चुका है, लेकिन अभी तक वन विभाग के सभी प्रयास व्यर्थ साबित हुए हैं. हालांकि, यह युवा बाघ करीब आठ महीने पहले भी सरिस्का की अलवर बफर रेंज से निकल किशनगढ़बास, खैरथल, तिजारा, कोटकासिम, भिवाड़ी होते हुए हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जंगल में पहुंच चुका है. उस समय भी इस बाघ ने सरिस्का के एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया था.