बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सक्षमता परीक्षा दे चुके शिक्षकों को अब कराना होगा थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान

सक्षमता परीक्षा दे चुके नियोजित शिक्षकों थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान कराना होगा. कल बुधवार से अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पास जाकर थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान कराना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पत्र में अभी निर्देशित किया है.पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 6:02 AM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा दे चुके नियोजित शिक्षकों को री-वेरिफिकेशन का आदेश दिया है. दरअसल, राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षादे रहे हैं. अब शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक परीक्षा दे चुके नियोजित शिक्षकों को परीक्षा का प्रवेश पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर बायोमेट्रिक और थंब इंप्रेशन का मिलान कराना होगा. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर निर्देशित किया है.

आज से होगा थंब इंप्रेशन का मिलान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पत्र के मुताबिक सक्षमता परीक्षा दे चुके नियोजित शिक्षकों को कल बुधवार से अपने जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पास जाकर थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलान कराना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि विभागीय निर्देशानुसार थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक कार्य के लिए समिति की चयनित एजेंसी मेसर्स के द्वारा दो-दो मशीन (ऑपरेटर सहित) दो महीने के लिए छह मार्च से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है.

नियुक्ति तक तीन बार होगा अंगुठे का मिलान:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पत्र में अभी निर्देशित किया है कि परीक्षा दे चुके शिक्षकों का थंब इंप्रेशन मिलान होगा. उसके बाद जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उनका विद्यालय आवंटन से पहले काउंसलिंग होगी. उसे दौरान भी उनके प्रमाण पत्रों के जांच करने के साथ-साथ उनके थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक की मिलान की जाएगी. इस पूरे प्रक्रिया में परीक्षा से लेकर जॉइनिंग तक तीन बार शिक्षकों का थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक का मिलन होगा. 2.32 लाख नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा के लिए आवेदन भरा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details