रतलाम।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार चरम पर है. ऐसे में रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर चुनावी सभा में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए नेताओं ने तरीका खोज लिया है. कांग्रेस व बीजेपी के नेता हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल आमतौर पर नेता समय बचाने के लिए करते हैं. लेकिन आदिवासी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सियासी दल लोगों की भीड़ जुटाने के लिए करते हैं. हेलिकॉप्टर देखने के बहाने जनसभा में भीड़ उमड़ पड़ती है.
ग्रामीण आदिवासी हेलिकॉप्टर को कहते हैं 'चीलगाड़ी'
आदिवासी अंचल का पहाड़ियों और टीलों वाला इलाका जहां सैकड़ों लोग एक खास चीज को देखने के लिए उमड़ते हैं, उस चीज का नाम है स्थानीय बोली में चीलगाड़ी. हेलिपैड के पास में ही चुनावी सभा का पंडाल और मंच सजा है. बड़े नेताओं की भाषणबाजी हो रही है लेकिन यहां बैठे लोगों की रुचि किसी खास चीज़ में है. अचानक से गड़गड़ाहट की आवाज आती है और पंडाल में बैठे लोग दौड़ लगा देते हैं. पूछे जाने पर पता चला कि ये सब लोग चीलगाड़ी को देखने जा रहे हैं.
ALSO READ: |