गिरीडीहः जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत दो अलग अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. एक घटना बेंगाबाद-मिर्जागंज पथ पर देवाटांड़ के पास की है. यहां बाइक सवार दो युवकों की मौत दीवार में टकराने से हो गई. जबकि दूसरी घटना गिरीडीह- गांडेय पथ पर बेरगी के समीप घटी है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के विरोध में ग्रामीणों द्वारा गिरीडीह- गांडेय मार्ग को बेरगी के पास जाम कर दिया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा पंचायत के बिझेया के रहने वाले दो युवक प्रमोद कुमार और देवनंदन उर्फ राज दास मंगलवार को किसी समारोह में डीजे सेट करने गए थे. देर रात को दोनों युवक बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवाटांड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे एक घर की दीवार से टकरा गई. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट पहुंची और घटना स्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. अहले सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो पूरे इलाके में सूचना फैल गई. परिजनों समेत काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई.
इधर दूसरी घटना के बारे में बताया गया कि भंडारीडीह पंचायत के केशोटांड़ का रहने वाला युवक 25 वर्षीय मोजिम अंसारी पिता इस्लाम मियां सोमवार की रात काम कर गिरीडीह से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बेरगी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को अपनी जद में ले लिया और बाइक को घसीटते हुए दूर तक ले गया. इस दुर्घटना में कार भी पलट गई. हालांकि कार में सवार लोग सुरक्षित बच गए और वहां से फरार हो गए. जबकि हादसे में बाइक सवार युवक मोजिम अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई. बुधवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.