ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय ने NGT में दायर की याचिका, जानें क्या है कारण - SARYU RAI FILED PETITION IN NGT

विधायक सरयू राय ने एनजीटी में एक याचिका दायर की है. साथ ही आम जनता के लिए खुद का मोबाइल और व्हाट्सअप नंबर जारी किया.

mla-saryu-rai-has-filed-petition-in-ngt-jamshedpur
विधायक सरयू राय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 10:37 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से निपटने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो नगर निगम और जेएनएसी क्षेत्र में जनसुविधा समितियां बनेगी, जिसमें मेरा मोबाइल और व्हाट्सअप नंबर रहेगा. इसके जरिए जनता क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, नाली, कचड़ा की समस्या बता सकते हैं. इससे समस्याओं का पता चलेगा और उसका निदान किया जाएगा. क्षेत्र में कचड़ा निस्तारीकरण को लेकर NGT में याचिका दायर की है.

मीडियो को संबोधित करते सरयू राय (ETV BHARAT)

विधायक ने कहा कि जनसुविधा समिति में जो भी शामिल होना चाहते हैं, वे शामिल हो सकते हैं चाहे वह किसी भी राजनैतिक या संगठन के लोग हो. सरयू राय ने कहा कि मानगो में नगर निगम सरकारी व्यवस्था है. जबकि साकची, बिस्टुपुर, सोनारी, कदमा में टाटा स्टील और सरकार दोनों की व्यवस्था है. दोनों में अंतर भी है.

उन्होंने कहा कि दो साल पहले राज्य सरकार ने इसे औद्योगिक नगर समिति घोषित किया था लेकिन आज तक यह लागू नहीं हो पाया है. इसमें नगरपालिका अधिनियम के अनुसार नगर समिति का अध्यक्ष उपायुक्त होंगे. जबकि तत्कालीन एक मंत्री ने कहा था कि इसका अध्यक्ष स्थानीय मंत्री होगा, जो एक्ट के खिलाफ था, जिसकी वजह से लागू नहीं हुआ.

सरयू राय ने कहा कि 2016 में केंद्र सरकार ने ठोस कचरा प्रबंधन अधिनियम बनाया, लेकिन झारखंड में उसका पालन आज भी नहीं हो रहा है. राज्य के दो तीन जिलों में कुछ काम हुए हैं. उन्होंने बताया कि न्यायालय के निर्देशनुसार मानगो नगर निगम का चुनाव चार माह के भीतर होना है, लेकिन मानगो नगर निगम का अपना कार्यालय भी नहीं है.

अब एनजीटी का इंतजार है -सरयू राय

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड को स्वस्थ शहरीकरण की ओर बढ़ना होगा. इसके लिए कचड़ा निस्तारीकरण के लिए व्यवस्था करना अतिआवश्यक है. कचड़े से खाद और कई काम संभव है. इसके लिए सिर्फ व्यवस्था करने की जरुरत है. व्यवस्था नहीं होने के कारण आज कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जमशेदपुर और आस पास के कचड़े का फेंकाव और निस्तारीकरण के लिए जगह चिन्हित नहीं हुआ. जिसके चलते उन्होंने NGT में याचिका दायर किया है. मुझे NGT के निर्देश का अब इंतजार है, क्योंकि स्वस्थ शहरीकरण नहीं होने से सभी को कठिनाई होगी.

ये भी पढ़ें: मानगो नगर निगम में कचरे का अंबार, विधायक सरयू राय ने सरकार को दोषी ठहराया

कंबल खरीद में टेंडर शर्तों का उल्लंघन, विधायक सरयू राय ने सीएम से की आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से निपटने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो नगर निगम और जेएनएसी क्षेत्र में जनसुविधा समितियां बनेगी, जिसमें मेरा मोबाइल और व्हाट्सअप नंबर रहेगा. इसके जरिए जनता क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, नाली, कचड़ा की समस्या बता सकते हैं. इससे समस्याओं का पता चलेगा और उसका निदान किया जाएगा. क्षेत्र में कचड़ा निस्तारीकरण को लेकर NGT में याचिका दायर की है.

मीडियो को संबोधित करते सरयू राय (ETV BHARAT)

विधायक ने कहा कि जनसुविधा समिति में जो भी शामिल होना चाहते हैं, वे शामिल हो सकते हैं चाहे वह किसी भी राजनैतिक या संगठन के लोग हो. सरयू राय ने कहा कि मानगो में नगर निगम सरकारी व्यवस्था है. जबकि साकची, बिस्टुपुर, सोनारी, कदमा में टाटा स्टील और सरकार दोनों की व्यवस्था है. दोनों में अंतर भी है.

उन्होंने कहा कि दो साल पहले राज्य सरकार ने इसे औद्योगिक नगर समिति घोषित किया था लेकिन आज तक यह लागू नहीं हो पाया है. इसमें नगरपालिका अधिनियम के अनुसार नगर समिति का अध्यक्ष उपायुक्त होंगे. जबकि तत्कालीन एक मंत्री ने कहा था कि इसका अध्यक्ष स्थानीय मंत्री होगा, जो एक्ट के खिलाफ था, जिसकी वजह से लागू नहीं हुआ.

सरयू राय ने कहा कि 2016 में केंद्र सरकार ने ठोस कचरा प्रबंधन अधिनियम बनाया, लेकिन झारखंड में उसका पालन आज भी नहीं हो रहा है. राज्य के दो तीन जिलों में कुछ काम हुए हैं. उन्होंने बताया कि न्यायालय के निर्देशनुसार मानगो नगर निगम का चुनाव चार माह के भीतर होना है, लेकिन मानगो नगर निगम का अपना कार्यालय भी नहीं है.

अब एनजीटी का इंतजार है -सरयू राय

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड को स्वस्थ शहरीकरण की ओर बढ़ना होगा. इसके लिए कचड़ा निस्तारीकरण के लिए व्यवस्था करना अतिआवश्यक है. कचड़े से खाद और कई काम संभव है. इसके लिए सिर्फ व्यवस्था करने की जरुरत है. व्यवस्था नहीं होने के कारण आज कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जमशेदपुर और आस पास के कचड़े का फेंकाव और निस्तारीकरण के लिए जगह चिन्हित नहीं हुआ. जिसके चलते उन्होंने NGT में याचिका दायर किया है. मुझे NGT के निर्देश का अब इंतजार है, क्योंकि स्वस्थ शहरीकरण नहीं होने से सभी को कठिनाई होगी.

ये भी पढ़ें: मानगो नगर निगम में कचरे का अंबार, विधायक सरयू राय ने सरकार को दोषी ठहराया

कंबल खरीद में टेंडर शर्तों का उल्लंघन, विधायक सरयू राय ने सीएम से की आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.