ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों के साथ बैठकर रक्षा राज्यमंत्री ने सुनी 'मन की बात', बोले- पीएम मोदी देवता हैं - MANN KI BAAT

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में महापुरुषों का जिक्र किया. उनकी ऑडियो क्लिपिंग भी सुनाई गई.

defence-state-minister-with-cleaning-staff-listened-to-pm-modi-mann-ki-baat
रक्षा राज्यमंत्री के साथ मौजूद सफाई कर्मी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 9:39 AM IST

रांची: हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' करते हैं. जनवरी महीने के अंतिम रविवार यानी 26 जनवरी पड़ रहा है. उस दिन हमारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी है. लिहाजा एक सप्ताह पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपने 'मन की बात' की.

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने अपने आवास पर रांची के कई वार्डों के दैनिक सफाई कर्मियों के साथ बैठकर पीएम मोदी की 'मन की बात' सुनी. इस कार्यक्रम के बाद सफाई कर्मियों के बीच कंबल बांटकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सफाई कर्मियों से बात करते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी देवता हैं.

अंबेडकर, राजेन्द्र प्रसाद की सुनाई गई ऑडियो क्लिपिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत संविधान लागू होने का 75 वर्ष पूरा होने पर की. इस बार का 26 जनवरी बेहद खास होगा. उन्होंने संविधान सभा के सभी सदस्यों का स्मरण करते हुए उनके योगदान पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, राजेन्द्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा संविधान सभा में कहीं बातों की ऑडियो क्लिपिंग भी सुनाई.

मीडिया से बातचीत करते रक्षा राज्य मंत्री (ETV BHARAT)

झारखंड के गोमो का किया जिक्र

23 जनवरी को देश अपने नायक सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस को महान नेता बताते हुए कहा कि कैसे वह कोलकाता से झारखंड के गोमो तक पहुंचे और वहां से फिर दूसरे देश तक की सफर की. यह सब सुनने में फिल्मों की कहानी जैसा लगता है, लेकिन देशभक्ति और उनकी वीरता बेमिसाल थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाषचंद्र बोस एक कुशल प्रशासक भी थे. महज 27 वर्ष की उम्र में कलकत्ता नगर निगम के वह CEO बनें और बाद में वहां के मेयर भी बनें.

अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम का किया जिक्र

2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में भारत के बढ़ते कदम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्पेस की दुनिया में तेजी से अपना कदम बढ़ा रहा है. भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में लोबिया के बीज को अंकुरित कराने में सफलता प्राप्त की है. अंतरिक्ष में 3D प्रिंटिंग, ऑप्टिकल फाइबर पर भी हमारे वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. ये सभी उपलब्धियां इस ओर इशारा करती है कि हमारा देश, स्पेस टेक्नॉलोजी में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

हाथी बंधु का किया जिक्र

देशभर में हुए कई प्रेरक कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने असम के 'नवगांव' में हाथियों के आतंक से बचाव के लिए आसपास के 100 गांव के ग्रामीणों द्वारा 800 बीघा बंजर जमीन पर हाथियों के बेहद प्रिय आहार 'नेपियर घास' लगाने और इससे पूरा गांव के सुरक्षित हो जाने की कहानी सुनाई.

पीएम मोदी ने कहा कि दो नए टाइगर रिजर्व एरिया देश को मिला है, जो खुशी की बात है. युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का कथन है कि जिन लोगों में आइडिया को लेकर जुनून होता है, वहीं, सफल होता है. यह देश के युवाओं का जुनून ही है कि आज हमारे युवा स्टार्टअप में अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

मोदी ने कहा कि नए-नए आइडिया के साथ स्टार्टअप इंडिया के 09 साल में जितने भी स्टार्टअप शुरू हुए, उनमें आधे से ज्यादा टियर 2 और 3 से हैं. अब यह बड़े शहरों तक ही सिर्फ सीमित नहीं रहा. यह और भी प्रसन्नता की बात है कि आधे से ज्यादा स्टार्टअप का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों के कई अन्य प्रेरणा दायक किस्सों का भी जिक्र किया. साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने संविधानसभा से जुड़े महापुरुषों को नमन किया

'वैज्ञानिक अंतरिक्ष में पौधे उगाने की कोशिश कर रहे', मन की बात में बोले पीएम मोदी, इन सब्जियों की हो सकती है पैदावार

रांची: हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' करते हैं. जनवरी महीने के अंतिम रविवार यानी 26 जनवरी पड़ रहा है. उस दिन हमारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी है. लिहाजा एक सप्ताह पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपने 'मन की बात' की.

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने अपने आवास पर रांची के कई वार्डों के दैनिक सफाई कर्मियों के साथ बैठकर पीएम मोदी की 'मन की बात' सुनी. इस कार्यक्रम के बाद सफाई कर्मियों के बीच कंबल बांटकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सफाई कर्मियों से बात करते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी देवता हैं.

अंबेडकर, राजेन्द्र प्रसाद की सुनाई गई ऑडियो क्लिपिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत संविधान लागू होने का 75 वर्ष पूरा होने पर की. इस बार का 26 जनवरी बेहद खास होगा. उन्होंने संविधान सभा के सभी सदस्यों का स्मरण करते हुए उनके योगदान पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, राजेन्द्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा संविधान सभा में कहीं बातों की ऑडियो क्लिपिंग भी सुनाई.

मीडिया से बातचीत करते रक्षा राज्य मंत्री (ETV BHARAT)

झारखंड के गोमो का किया जिक्र

23 जनवरी को देश अपने नायक सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस को महान नेता बताते हुए कहा कि कैसे वह कोलकाता से झारखंड के गोमो तक पहुंचे और वहां से फिर दूसरे देश तक की सफर की. यह सब सुनने में फिल्मों की कहानी जैसा लगता है, लेकिन देशभक्ति और उनकी वीरता बेमिसाल थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाषचंद्र बोस एक कुशल प्रशासक भी थे. महज 27 वर्ष की उम्र में कलकत्ता नगर निगम के वह CEO बनें और बाद में वहां के मेयर भी बनें.

अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम का किया जिक्र

2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में भारत के बढ़ते कदम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्पेस की दुनिया में तेजी से अपना कदम बढ़ा रहा है. भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में लोबिया के बीज को अंकुरित कराने में सफलता प्राप्त की है. अंतरिक्ष में 3D प्रिंटिंग, ऑप्टिकल फाइबर पर भी हमारे वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. ये सभी उपलब्धियां इस ओर इशारा करती है कि हमारा देश, स्पेस टेक्नॉलोजी में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

हाथी बंधु का किया जिक्र

देशभर में हुए कई प्रेरक कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने असम के 'नवगांव' में हाथियों के आतंक से बचाव के लिए आसपास के 100 गांव के ग्रामीणों द्वारा 800 बीघा बंजर जमीन पर हाथियों के बेहद प्रिय आहार 'नेपियर घास' लगाने और इससे पूरा गांव के सुरक्षित हो जाने की कहानी सुनाई.

पीएम मोदी ने कहा कि दो नए टाइगर रिजर्व एरिया देश को मिला है, जो खुशी की बात है. युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का कथन है कि जिन लोगों में आइडिया को लेकर जुनून होता है, वहीं, सफल होता है. यह देश के युवाओं का जुनून ही है कि आज हमारे युवा स्टार्टअप में अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

मोदी ने कहा कि नए-नए आइडिया के साथ स्टार्टअप इंडिया के 09 साल में जितने भी स्टार्टअप शुरू हुए, उनमें आधे से ज्यादा टियर 2 और 3 से हैं. अब यह बड़े शहरों तक ही सिर्फ सीमित नहीं रहा. यह और भी प्रसन्नता की बात है कि आधे से ज्यादा स्टार्टअप का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों के कई अन्य प्रेरणा दायक किस्सों का भी जिक्र किया. साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने संविधानसभा से जुड़े महापुरुषों को नमन किया

'वैज्ञानिक अंतरिक्ष में पौधे उगाने की कोशिश कर रहे', मन की बात में बोले पीएम मोदी, इन सब्जियों की हो सकती है पैदावार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.