ETV Bharat / state

दो हाइवा के बीच भीषण टक्कर, घंटों गाड़ी में फंसा रहा चालक - DRIVER DEATH IN ROAD ACCIDENT

लातेहार में दो हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गई. इसमें एक चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

driver-dies-in-collision-between-two-hiva-in-latehar
घटनास्थल की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 12:14 PM IST

लातेहार: जिले के चंदवा-चतरा मुख्य पथ पर बारियातू थाना क्षेत्र के बरनी पेट्रोल पंप के समीप दो हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में हाइवा चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हजारीबाग केरेडारी निवासी मोहम्मद सोहेल के रूप में हुई. वहीं, दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लगभग 1 घंटे तक मृत चालक गाड़ी में ही फंसा रहा.

आमने-सामने हुई टक्कर

दरअसल, सोमवार की सुबह एक हाइवा कोयला लेकर कोयला साइडिंग की ओर जा रहा था. जबकि दूसरी गाड़ी कोयला अनलोड कर वापस कोलियरी की ओर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बरनी पेट्रोल पंप के पास दोनों गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना की जानकारी देते स्थानीय (ETV BHARAT)

घटना में एक हाइवा का चालक गाड़ी में ही दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक मिथलेश साहू को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, हाइवा में फंसे चालक को जेसीबी एवं क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया.

मृतक की पहचान हो गई है. घटना कैसे हुई है, फिलहाल इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस टीम घटना की छानबीन शुरू कर दी है - देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी

इस संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिस प्रकार घटना हुई उससे ऐसा लग रहा था कि दोनों चालक नींद में गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें: लातेहार में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल

लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग, कुछ लोग हिरासत में, जानें पूरा माजरा

लातेहार: जिले के चंदवा-चतरा मुख्य पथ पर बारियातू थाना क्षेत्र के बरनी पेट्रोल पंप के समीप दो हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में हाइवा चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हजारीबाग केरेडारी निवासी मोहम्मद सोहेल के रूप में हुई. वहीं, दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लगभग 1 घंटे तक मृत चालक गाड़ी में ही फंसा रहा.

आमने-सामने हुई टक्कर

दरअसल, सोमवार की सुबह एक हाइवा कोयला लेकर कोयला साइडिंग की ओर जा रहा था. जबकि दूसरी गाड़ी कोयला अनलोड कर वापस कोलियरी की ओर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बरनी पेट्रोल पंप के पास दोनों गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना की जानकारी देते स्थानीय (ETV BHARAT)

घटना में एक हाइवा का चालक गाड़ी में ही दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक मिथलेश साहू को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, हाइवा में फंसे चालक को जेसीबी एवं क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया.

मृतक की पहचान हो गई है. घटना कैसे हुई है, फिलहाल इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस टीम घटना की छानबीन शुरू कर दी है - देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी

इस संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिस प्रकार घटना हुई उससे ऐसा लग रहा था कि दोनों चालक नींद में गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें: लातेहार में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल

लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग, कुछ लोग हिरासत में, जानें पूरा माजरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.