रोहतास :बिहार के रोहतास में मेला देखने परिवार के साथ आए तीन युवक सोन नद में डूब गए. एक साथ तीन युवकों के डूबने की घटना से इलाके में हलचल मच गई. जिसमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो अभी भी लापता हैं. घटना तिलौथू थाना क्षेत्र की है. शनिवार को सोन नद में शनिवार की सुबह स्नान करने के दौरान हादसा हो गया.
रोहतास में तीन युवक डूबे :स्थानीय लोगों ने दोनों डूबे युवकों की पहचान कोचस थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी जोगिंदर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं स्वर्गीय निर्मल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में की है. जबकि बचाया गया युवक इसी गांव का मनीष कुमार (27 वर्ष) बताया जाता है.
नहाने को दौरान हुआ हादसा :घटना के सबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक अपने परिवार के साथ तिलौथू स्थित पहियारी जी के कुटिया पर मेला में शामिल होने आए थे. इसी दौरान स्नान करने के क्रम में सोन नदी में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. तीनों युवकों को आस-पास के लोगों ने डूबते हुए देखा, तो बचाने गए. जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया, और दो अभी लापता हैं. दोनों डूबे युवक नीतीश और ऋषि आपस में चचेरे भाई हैं. बता दें कि 23 वर्षीय नीतीश कुमार आईटीआई का छात्र है.
''मछुआरों के प्रयास से सोन नद में हजारा जाल लगाकर युवकों की खोजबीन जारी है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.''-हर्ष हरि, अंचलाधिकारी, तिलौथू