बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गईं थीं महिलाएं, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत - Women Died After Being Hit By Train

THREE WOMEN DIED IN DARBHANGA: दरभंगा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां ट्रेन से कटकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई. शुक्रवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Three Women Died In Darbhanga
दरभंगा में ट्रेन से कटकर मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:56 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शुक्रवार की देर रात एक ही परिवार की तीन महिलाओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. तीनों महिलाएं गोपालपुर गांव के पास रेल इंजन की चपेट में आ गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाम में तीनों महिलाएं शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी, उसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है.

कैसे ट्रेन की चपेट में आईं तीनों महिलाएं?: वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवनिर्मित दरभंगा बाईपास स्टेशन पर देर रात ट्रेन के इंजन से स्पीड ट्रायल किया जा रहा था. गोपालपुर गांव की तीनों महिला रेल पटरी के पास शौच करने के लिए गई थी. उसी क्रम में स्पीड ट्रायल कर वापस लौटने के दौरान तीनों महिला इंजन की चपेट में आ गई. जिससे तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

दरभंगा में ट्रेन से कटकर मौत (ETV Bharat)

घर में शौचालय नहीं होने से गई जान: वहीं परिजनों का कहना है कि शाम में तीनों महिलाएं शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी. उसी क्रम में यह हादसा हुआ है. मृतक की पहचान रामबाबू पासवान की पत्नी बबीता देवी, श्याम पासवान की पत्नी ममता देवी और रामलगन पासवान की पत्नी देवकी देवी के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित नजर आए. उन्होंने प्रशासन का भी विरोध किया. साथ ही कहा कि घर में यदि शौचालय होता तो ये तीनों महिला शौच के लिए घर से बाहर नहीं निकलती और इनकी मौत भी नहीं होती.

दरभंगा में बाईपास स्टेशन पर तीन महिलाओं की मौत (ETV Bharat)

"तीनों महिलाएं घर से कल शाम को शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी. उसी दौरान नवनिर्मित दरभंगा बाईपास स्टेशन पर देर रात ट्रेन के इंजन से स्पीड ट्रायल किया जा रहा था. जिसकी चपेट में आने से तीनों महिलाओं की मौत हो गई." -राहुल पासवान, मृतक के रिश्तेदार

पढ़ें-मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, सप्तक्रांति की चपेट में आने से गई जान - Man Died in Motihari

Last Updated : Sep 28, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details