झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में एक साथ तीन टोटो वाहन उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत - toto vehicles stolen in dhanbad - TOTO VEHICLES STOLEN IN DHANBAD

Vehicles Theft in Dhanbad. धनबाद में टोटो चार्जिंग स्टेशन से तीन टोटो वाहन की चोरी हो गई. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के तहत मामले की जांच में जुट गई है.

three-toto-vehicles-stolen-in-dhanbad
टोटो चार्जिंग स्टेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 11:35 AM IST

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा बिनोद नगर में गुरुवार की रात को टोटो चार्जिंग स्टेशन से तीन टोटो वाहन की एक साथ चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि जयंत सिंह के चार्जिंग स्टेशन में कुल आठ टोटो वाहन लगे हुए थे, जिसमें से तीन टोटो की चोरी हो गई.

टोटो संचालक का बयान (ETV BHARAT)

धनबाद में यह पहली घटना है, जब तीन टोटो की एक साथ चोरी हुई है. टोटो चार्जिग स्टेशन के मालिक जयंत सिंह ने बताया कि खिड़की के जरिए दो चोर अंदर घुसे और बाहर के दरवाजे पर लगे ताले को चोरों के द्वारा काटा गया है. स्टेशन पर कुल आठ टोटो लगी हुई थी, जिसमें से तीन टोटो को चोर लेकर फरार हो गए हैं.

टोटो चार्जिंग स्टेशन (ETV BHARAT)

मालिक का कहना है कि घटना के दो घंटे पहले से ही तीन-चार लड़कों के द्वारा रेकी की जा रही थी, जैसा की सीसीटीवी में नजर आ रहा है. सभी अपने चेहरे पर काले रंग का नकाब पहने हुए थे. इस मामले को लेकर चार्जिंग स्टेशन के संचालक जयंत सिंह चौधरी ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.

सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर (ETV BHARAT)

घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है. वहीं, इस वारदात ने रिहायशी इलाकों में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, लोगों ने पुलिस से चोर को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:धनबाद में ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी, चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद

ये भी पढ़ें:रांची में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे मारा, फिर एटीएम काट उड़ा ले गए लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details