धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा बिनोद नगर में गुरुवार की रात को टोटो चार्जिंग स्टेशन से तीन टोटो वाहन की एक साथ चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि जयंत सिंह के चार्जिंग स्टेशन में कुल आठ टोटो वाहन लगे हुए थे, जिसमें से तीन टोटो की चोरी हो गई.
धनबाद में यह पहली घटना है, जब तीन टोटो की एक साथ चोरी हुई है. टोटो चार्जिग स्टेशन के मालिक जयंत सिंह ने बताया कि खिड़की के जरिए दो चोर अंदर घुसे और बाहर के दरवाजे पर लगे ताले को चोरों के द्वारा काटा गया है. स्टेशन पर कुल आठ टोटो लगी हुई थी, जिसमें से तीन टोटो को चोर लेकर फरार हो गए हैं.
मालिक का कहना है कि घटना के दो घंटे पहले से ही तीन-चार लड़कों के द्वारा रेकी की जा रही थी, जैसा की सीसीटीवी में नजर आ रहा है. सभी अपने चेहरे पर काले रंग का नकाब पहने हुए थे. इस मामले को लेकर चार्जिंग स्टेशन के संचालक जयंत सिंह चौधरी ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.