हरिद्वारः22 जुलाई से शुरू हुआ कांवड़ मेला 2024 अपने चरम पर पहुंच चुका है. जैसे-जैसे कावड़ियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन भी अपनी व्यवस्था में परिवर्तन करता जा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने डायवर्जन का दूसरा फेज लागू कर दिया है. जबकि 28 जुलाई से डाक कांवड़ का दौर शुरू होते ही तीसरा फेज लागू कर दिया जाएगा.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि रोड डायवर्जन का तीसरा फेज रविवार से लागू कर दिया जाएगा. इसके तहत देहरादून और चंडीगढ़ से आने वाले वाले वाहनों को मोतीचूर के पास बने बस स्टैंड तक लाया जाएगा. जबकि दिल्ली और मेरठ से आने वाले वाहनों को ऋषिकुल का अस्थाई बस स्टैंड लाया जाएगा. वहीं मुरादाबाद और नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को नील धारा अस्थाई बस स्टैंड लाया जाएगा. जिन यात्रियों को शहर तक आना है, उनको ऑटो या ई-रिक्शा से अपने गंतव्य की ओर आना होगा. यह व्यवस्था दो अगस्त शिवरात्रि तक रहेगी.