ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स: निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग में दिलाया उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल, जानें बाकी मुकाबलों का रिजल्ट - NIVEDITA KARKI WON GOLD IN BOXING

पुरुष वर्ग में 51 किलो भार वर्ग में सर्विसेज के मंडेगाबम जादूमनी स्वर्ण पदक, एमपी की दिव्या ने भी जीता गोल्ड मेडल

NIVEDITA KARKI WON GOLD IN BOXING
पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग के मुकाबले (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 7, 2025, 3:34 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 5:01 PM IST

पिथौरागढ़: 38वें नेशनल गेम्स से उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आई है. पिथौरागढ़ के मूनाकोट के रणुवा गांव की निवेदिता कार्की ने राज्य को बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल दिलाया है. निवेदिता ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल बॉक्सिंग मुकाबले में अपने दमदार पंचों से हरियाणा की बॉक्सर को चारों खाने चित कर दिया.

महिला बॉक्सिंग में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल: नेशनल गेम्स के 11वें दिन आज पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज में हुए बॉक्सिंग मुकाबलों से उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई. 16 साल की निवेदिता कार्की ने अपनी प्रतिद्वंदी हरियाणा की बॉक्सर को एकतरफा मुकाबले में हराकर राज्य की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया. उत्तराखंड की निवेदिता और हरियाणा की कल्पना के बीच फाइनल में रोचक मुकाबले की उम्मीद थी. लेकिन निवेदिता के जोरदार पंच के सामने कल्पना टिक ही नहीं पाई.

उत्तराखंड की निवेदिता ने हरियाणा की कल्पना को हराकर बॉक्सिंग का गोल्ड जीता (VIDEO- ETV Bharat)

16 साल की निवेदिता कार्की ने जीता गोल्ड मेडल: निवेदिता कार्की ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का बॉक्सिंग मुकाबला 5-0 से जीतकर स्वर्ण पदक उत्तराखंड के नाम कर दिया. निवेदिता पिथौरागढ़ के द एशियन एकेडमी की छात्रा रही हैं. देहरादून की वर्तमान निवासी निवेदिता के पिता बहादुर सिंह कार्की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफीसर पद पर हैं. मां पुष्पा कार्की गृहिणी हैं.

बॉक्सिंग मुकाबलों का परिणाम: पिथौरागढ़ में नेशनल गेम्स के लिए हुए बॉक्सिंग के अन्य मुकाबलों के परिणाम इस तरह रहे-

  • पुरुष वर्ग में 51 किलो भार वर्ग में मंडेगाबम जादूमनी सर्विसेज स्वर्ण पदक, अंशुल पूनिया चंडीगढ़ रजत पदक तथा चंगलेंबा सिंह, मणिपुर तथा विकास हरियाणा कांस्य पदक
  • 54 किलो भार वर्ग में सोनिया उत्तर प्रदेश बनाम दिव्या पवार मध्य प्रदेश में दिव्या पवार मध्य प्रदेश ने गोल्ड मेडल जीता
  • 57 किलो भार वर्ग में साक्षी सर्विसेज बनाम विनाक्षी धोता हिमाचल प्रदेश में साक्षी सर्विसेज ने जीता स्वर्ण पदक
  • 57 किलो भार वर्ग पुरुष वर्ग में सचिन सर्विसेज स्वर्ण पदक, आशीष कुमार हिमाचल प्रदेश रजत पदक, लखबीर लांबा हरियाणा तथा हिमांशु श्रीवास मध्य प्रदेश कांस्य पदक
  • 57 किलो भार वर्ग के महिला वर्ग में दिव्या पवार मध्य प्रदेश स्वर्ण पदक, सोनिया उत्तर प्रदेश रजत पदक, हेतल गुजरात, एकॉन मिली कांस्य पदक
  • 63.5 किलो भार वर्ग में वंशराज सर्विसेज बनाम शिवा थापा असम में वंशराज सर्विसेज ने जीता स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ें:

पिथौरागढ़: 38वें नेशनल गेम्स से उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आई है. पिथौरागढ़ के मूनाकोट के रणुवा गांव की निवेदिता कार्की ने राज्य को बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल दिलाया है. निवेदिता ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल बॉक्सिंग मुकाबले में अपने दमदार पंचों से हरियाणा की बॉक्सर को चारों खाने चित कर दिया.

महिला बॉक्सिंग में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल: नेशनल गेम्स के 11वें दिन आज पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज में हुए बॉक्सिंग मुकाबलों से उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई. 16 साल की निवेदिता कार्की ने अपनी प्रतिद्वंदी हरियाणा की बॉक्सर को एकतरफा मुकाबले में हराकर राज्य की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया. उत्तराखंड की निवेदिता और हरियाणा की कल्पना के बीच फाइनल में रोचक मुकाबले की उम्मीद थी. लेकिन निवेदिता के जोरदार पंच के सामने कल्पना टिक ही नहीं पाई.

उत्तराखंड की निवेदिता ने हरियाणा की कल्पना को हराकर बॉक्सिंग का गोल्ड जीता (VIDEO- ETV Bharat)

16 साल की निवेदिता कार्की ने जीता गोल्ड मेडल: निवेदिता कार्की ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का बॉक्सिंग मुकाबला 5-0 से जीतकर स्वर्ण पदक उत्तराखंड के नाम कर दिया. निवेदिता पिथौरागढ़ के द एशियन एकेडमी की छात्रा रही हैं. देहरादून की वर्तमान निवासी निवेदिता के पिता बहादुर सिंह कार्की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफीसर पद पर हैं. मां पुष्पा कार्की गृहिणी हैं.

बॉक्सिंग मुकाबलों का परिणाम: पिथौरागढ़ में नेशनल गेम्स के लिए हुए बॉक्सिंग के अन्य मुकाबलों के परिणाम इस तरह रहे-

  • पुरुष वर्ग में 51 किलो भार वर्ग में मंडेगाबम जादूमनी सर्विसेज स्वर्ण पदक, अंशुल पूनिया चंडीगढ़ रजत पदक तथा चंगलेंबा सिंह, मणिपुर तथा विकास हरियाणा कांस्य पदक
  • 54 किलो भार वर्ग में सोनिया उत्तर प्रदेश बनाम दिव्या पवार मध्य प्रदेश में दिव्या पवार मध्य प्रदेश ने गोल्ड मेडल जीता
  • 57 किलो भार वर्ग में साक्षी सर्विसेज बनाम विनाक्षी धोता हिमाचल प्रदेश में साक्षी सर्विसेज ने जीता स्वर्ण पदक
  • 57 किलो भार वर्ग पुरुष वर्ग में सचिन सर्विसेज स्वर्ण पदक, आशीष कुमार हिमाचल प्रदेश रजत पदक, लखबीर लांबा हरियाणा तथा हिमांशु श्रीवास मध्य प्रदेश कांस्य पदक
  • 57 किलो भार वर्ग के महिला वर्ग में दिव्या पवार मध्य प्रदेश स्वर्ण पदक, सोनिया उत्तर प्रदेश रजत पदक, हेतल गुजरात, एकॉन मिली कांस्य पदक
  • 63.5 किलो भार वर्ग में वंशराज सर्विसेज बनाम शिवा थापा असम में वंशराज सर्विसेज ने जीता स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 7, 2025, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.