बिलासपुर :कोनी पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है.तीनों नागरिकों ने आधी रात सड़क पर आतंक मचाया था.तीनों शनिचरी बाजार के पास तेज गति से कार चला रहे थे.जब रतनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर कार को रुकवाने की कोशिश की तो वो नहीं रुके.तेज गति की कार ने पुलिस के बेरिकेड्स को तोड़ा और आगे निकल गई. जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने कोनी पुलिस को फोन पर सूचना दी.
तेज रफ्तार कार ने बेरिकेड्स तोड़ा : कोनी पुलिस ने तेज रफ्तार से कार आने की सूचना मिलने के बाद सड़क पर घेराबंदी की.जैसे ही तेज रफ्तार कार सामने आई वैसे ही पुलिस की टीम ने कार को रुकवाया.इसके बाद गाड़ी में सवार लोगों को थाने लेकर आई.जहां सभी से पूछताछ की गई.कार में सवार सभी लोग विदेशी थे.जो शराब के नशे में थे. कार में सवार लोग अफगानिस्तान और उज़्बेकिस्तान के रहने वाले हैं.
इन संदिग्धों से पूछताछ में पता चला है कि वो ड्राई फ्रूट का काम करते हैं. इसी सिलसिले में वो इस तरफ आए थे.स्वदेशी मेला में उनका स्टाल होने की बात सामने आई है. इस दौरान गाड़ी की जांच की गई तो कुछ नहीं मिला. फिलहाल रतनपुर पुलिस ने उनके खिलाफ जांच कार्रवाई कर रही है- नवीन देवांगन,कोनी थाना प्रभारी
एनसीबी कर रही पूछताछ :शुरुआती जांच में पुलिस को तीनों विदेशी नागरिकों के पास से कुछ नहीं मिला है. जिन तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनके नाम वलसुद्दीन कमलजादा (37) वर्तमान निवासी दक्षिण दिल्ली, स्थाई पता काबुल फयाजुद्दीन (32) वर्तमान निवासी दक्षिण दिल्ली स्थाई पता काबुल, समन्दरोवा नाजीरा (39) वर्तमान निवासी दक्षिण दिल्ली स्थाई निवासी उजबेकिस्तान है. छानबीन में उनके पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.आशंका जताई जा रही है कि तीनों के पास यदि कुछ होगा तो भी उन्होंने रास्ते में फेंक दिया होगा. फिलहाल पुलिस तीनों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.