हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

द्रंग में भारी बारिश से तीन मंजिला मकान गिरा, इस भवन से चल रहा था सरकारी प्राइमरी स्कूल - flood in mandi

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बदार के देवरी गांव में बीती रात बारिश के कारण 3 मंजिला मकान गिर गया. इस स्कूल में अस्थाई तौर पर प्राइमरी स्कूल चल रहा था. इस स्कूल का भवन पिछली बारिश में बह गया था. 2023 में भी इस गांव में भारी बारिश हुई थी. इस बार हुई तबाही के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

तीन मंजिला मकान गिरा
तीन मंजिला मकान गिरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:41 PM IST

मंडी: जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बदार के देवरी गांव में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई. इसके कारण दो भाईयों का तीन मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया. मकान गिरने के कारण अब दो परिवार बरसात के इस मौसम में छत से मरहूम हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को गांव में भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई और इसी कारण यह मकान उसकी चपेट में आ गया और धराशाई हो गया.

यह मकान दयाल सिंह और रमेश कुमार पुत्र शीश राम का था. घर टूटने से अब दोनों भाई परिवार सहित घर से बेघर हो गए हैं. ग्रामीण गोपाल ठाकुर और चूड़ामणी ने बताया कि गत वर्ष भी इस गांव में नाले में बादल फटने के कारण काफी ज्यादा त्रासदी हुई थी. गांव का स्कूल और कुछ घर इस आपदा की भेंट चढ़ गए थे, जो मकान अभी टूटा है उसमें ही अस्थायी तौर पर प्राइमरी स्कूल को चलाया जा रहा था, लेकिन अब स्कूल फिर से आपदा की भेंट चढ़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि आपदा के बाद उनके क्षेत्र में प्रियंका गांधी और सीएम सुक्खू दौरा करने आए थे और कई वायदे भी करके गए. कुछ कार्यों के लिए पैसा जारी भी किया, लेकिन कुछ अधिकारी यहां काम करवाने में आनाकानी करते रहे.

ग्रामीणों का कहना है कि नाले में एक बहुत बड़ी चट्टान है, जिसे बार-बार तोड़ने और यहां पर सुरक्षा दीवार लगाने का आग्रह किया जाता रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और अब नतीजा लोगों को नुकसान भुगतकर झेलना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और प्रभावितों को मुआवजा अदा करने के साथ ही तुरंत प्रभाव से यहां राहत कार्य करने की मांग उठाई है. बता दें कि मंडी में बीती रात भारी बारिश होने से भारी नुकसान हुआ है. मंडी के पधर में बादल फटने के कारण कई लोग लापता है.

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश ने मचाई भारी तबाही, 52 लोग लापता...2 की मौत, कई मकान ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details