मंडी: जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बदार के देवरी गांव में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई. इसके कारण दो भाईयों का तीन मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया. मकान गिरने के कारण अब दो परिवार बरसात के इस मौसम में छत से मरहूम हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को गांव में भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई और इसी कारण यह मकान उसकी चपेट में आ गया और धराशाई हो गया.
यह मकान दयाल सिंह और रमेश कुमार पुत्र शीश राम का था. घर टूटने से अब दोनों भाई परिवार सहित घर से बेघर हो गए हैं. ग्रामीण गोपाल ठाकुर और चूड़ामणी ने बताया कि गत वर्ष भी इस गांव में नाले में बादल फटने के कारण काफी ज्यादा त्रासदी हुई थी. गांव का स्कूल और कुछ घर इस आपदा की भेंट चढ़ गए थे, जो मकान अभी टूटा है उसमें ही अस्थायी तौर पर प्राइमरी स्कूल को चलाया जा रहा था, लेकिन अब स्कूल फिर से आपदा की भेंट चढ़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि आपदा के बाद उनके क्षेत्र में प्रियंका गांधी और सीएम सुक्खू दौरा करने आए थे और कई वायदे भी करके गए. कुछ कार्यों के लिए पैसा जारी भी किया, लेकिन कुछ अधिकारी यहां काम करवाने में आनाकानी करते रहे.