ETV Bharat / state

शिमला में नाई ने तेजधार हथियार से युवक पर किया हमला, नाजुक हालत में IGMC में भर्ती - SHIMLA ATTACK CASE

राजधानी शिमला में एक युवक पर नाई ने तेजधार हथियार से हमला किया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

शिमला में युवक पर नाई ने किया हमला
शिमला में युवक पर नाई ने किया हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 2:43 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एक युवक पर तेजधार हथियार से हमले का मामला सामने आया है. मंगलवार को कैथू इलाके के एक युवक अक्षय पर नाई ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया. हमले में अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे आईजीएमसी अस्पताल शिमला में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी स्थिती नाजुक बनी हुई है.

कहासुनी के बाद नाई ने किया हमला

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि ये घटना उस वक्त सामने आई, जब अक्षय अपने घर कैथू से दोस्तों से मिलने के लिए तारा हॉल आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर अक्षय की एक नाई के साथ कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की नाई ने तेजधार हथियार से अक्षय पर हमला कर दिया. पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ देर बाद परिवार को सूचना दी गई कि उनके बेटे पर हमला हुआ है और उसकी हालत गंभीर है. ऐसे में वो लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा की अक्षय का गला बुरी तरह से लहूलुहान था. स्थानीय लोगों की मदद से परिवार ने मंगलवार शाम 5:37 बजे एंबुलेंस से घायल युवक को आईजीएमसी शिमला पहुंच गया.

पीड़ित युवक की मां बिमला चौहान ने रोते हुए बताया, "अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने अचानक ऑपरेशन करने को कहा. हम दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाते हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं है. हमारे पास ऐसा कोई हेल्थ कार्ड भी नहीं है, जिससे मुफ्त इलाज हो सके. ऐसे में जैसे-तैसे करके पैसे इकट्ठे किए और बेटे का ऑपरेशन करवाया."

8 महीने बाद आनी से शिमला आया था युवक

पीड़ित युवक के माता-पिता शिमला में सब्जी का ठेला लगाते हैं. ऐसे में ऑपरेशन के लिए उन्होंने उधार मांग कर पैसे जुटाए. जिसके बाद देर रात को अक्षय का ऑपरेशन हुआ. पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा अक्षय 8 महीने बाद अपने गांव आनी से शिमला आया था. युवक की मां ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस स्टेशन वेस्ट शिमला में केस रजिस्टर किया गया है. एएसआई राकेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "मामले में पुलिस ने आईजीएमसी से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की है. जिसमें तेजधार हथियार से जान को खतरे में डालने वाली गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है."

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बच्चे समेत परिवार के 3 लोग थे सवार

शिमला: राजधानी शिमला में एक युवक पर तेजधार हथियार से हमले का मामला सामने आया है. मंगलवार को कैथू इलाके के एक युवक अक्षय पर नाई ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया. हमले में अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे आईजीएमसी अस्पताल शिमला में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी स्थिती नाजुक बनी हुई है.

कहासुनी के बाद नाई ने किया हमला

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि ये घटना उस वक्त सामने आई, जब अक्षय अपने घर कैथू से दोस्तों से मिलने के लिए तारा हॉल आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर अक्षय की एक नाई के साथ कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की नाई ने तेजधार हथियार से अक्षय पर हमला कर दिया. पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ देर बाद परिवार को सूचना दी गई कि उनके बेटे पर हमला हुआ है और उसकी हालत गंभीर है. ऐसे में वो लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा की अक्षय का गला बुरी तरह से लहूलुहान था. स्थानीय लोगों की मदद से परिवार ने मंगलवार शाम 5:37 बजे एंबुलेंस से घायल युवक को आईजीएमसी शिमला पहुंच गया.

पीड़ित युवक की मां बिमला चौहान ने रोते हुए बताया, "अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने अचानक ऑपरेशन करने को कहा. हम दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाते हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं है. हमारे पास ऐसा कोई हेल्थ कार्ड भी नहीं है, जिससे मुफ्त इलाज हो सके. ऐसे में जैसे-तैसे करके पैसे इकट्ठे किए और बेटे का ऑपरेशन करवाया."

8 महीने बाद आनी से शिमला आया था युवक

पीड़ित युवक के माता-पिता शिमला में सब्जी का ठेला लगाते हैं. ऐसे में ऑपरेशन के लिए उन्होंने उधार मांग कर पैसे जुटाए. जिसके बाद देर रात को अक्षय का ऑपरेशन हुआ. पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा अक्षय 8 महीने बाद अपने गांव आनी से शिमला आया था. युवक की मां ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस स्टेशन वेस्ट शिमला में केस रजिस्टर किया गया है. एएसआई राकेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "मामले में पुलिस ने आईजीएमसी से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की है. जिसमें तेजधार हथियार से जान को खतरे में डालने वाली गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है."

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बच्चे समेत परिवार के 3 लोग थे सवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.