सराज: हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे होते रहते हैं. मंगलवार को एक कार गहरी खाई में जा गिरी. कार में एक बच्चे समेत 3 लोग सवार थे, जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसा मंडी जिले के सराज में हुआ है.
कार के उड़े परखच्चे
खाई में गिरी कार की तस्वीरें बता रही हैं कि हादसा कितना खौफनाक था. खाई में गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. मंगलवार देर शाम को सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी के पास एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. देर शाम को रुछाड़ के पास हिमाचल नंबर की ऑल्टो कार (HP 22 9036) अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में ड्राइवर के अलावा एक महिला और एक बच्चा सवार था.
![खाई में गिरने के बाद कार के उड़े परखच्चे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/hp-seraj-02-seraj-news-avp-hpc-10050_11022025201503_1102f_1739285103_712.jpg)
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: यूपी में पलटी हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस, 15 लोग घायल, काशी जा रहे थे श्रद्धालु |
कार सवार तीनों घायल, महिला गंभीर
खाई में कार के गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस और पुलिस को भी दी लेकिन एंबुलेंस के आने से पहले ही ग्राामीणों ने हादसे में घायल तीनों लोगों को अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचा दिया. घायलों के मुताबिक ये सभी जंजैहली से रामपुर की ओर जा रहे थे कि अचानक छतरी से पांच किलोमीटर पहले गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
![कार में सवार एक ही परिवार के 3 लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/hp-seraj-02-seraj-news-avp-hpc-10050_11022025201503_1102f_1739285103_1002.jpg)
घायलों की हुई पहचान
कार सवार तीनों लोग एक ही परिवार के हैं और हमीरपुर के रहने वाले हैं. इनकी पहचान अरुण कुमार, अरुणा और दिव्य के रूप में हुई है. हादसे में तीनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें जंजैहली के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. हादसे में अरुणा नामक की महला को गंभीर चोटें आई हैं, उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अरुणा को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
![हिमाचल नंबर की थी कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/hp-seraj-02-seraj-news-avp-hpc-10050_11022025201503_1102f_1739285103_274.jpg)
पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लिए. एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ने बताया कि "हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं और हादसे की वजह की छानबीन की जा रही है."
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सवारियां छोड़कर हिमाचल लौट रहा ड्राइवर हुआ हादसे का शिकार, 600 फीट खाई में गिरी कार