बरेली: जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक पीड़ित से मुकदमा दर्ज करने के बदले ₹10000 मांगने के मामले में एक सिपाही और एक दरोगा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार की देर रात निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही चोरी के मामले में ठीक से कार्रवाई न करने को लेकर इज्जत नगर थाने के बैरियर 2 के चौकी इंचार्ज संजीव कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है.
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले जाकिर का कुछ लोगों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जाकिर का आरोप है, कि दूसरा पक्ष उस पर लगातार समझौते का दबाव बना रहा है. कुछ दिन पहले उसे रास्ते में रोक कर कोर्ट में चल रहे मामले में समझौता करने को लेकर धमकाया गया था. दूसरे पक्ष के द्वारा दी गई धमकी के बाद जाकिर ने मामले की लिखित शिकायत 5 जून को क्षेत्र के हलका इंचार्ज दारोगा रत्नेश कुमार को दी थी. उन्होंने शिकायती पत्र सिपाही पंकज कुमार को सौंप दिया था. इसके बाद सिपाही ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाकिर को फोन करना शुरू कर दिया और कार्रवाई के बदले ₹10000 की मांग कर दी.
शिकायती पत्र पर कार्रवाई न होने के बाद गुरुवार की रात जाकिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश हुआ. जहां उसने मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. जनसुनवाई कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब उससे पूछा, क्या तुम थाने गए थे? तब उसने पूरा घटनाक्रम बताते हुए एक ऑडियो सुनाया. जिसमें सिपाही के द्वारा ₹10000 मांगने की बात कही जा रही थी. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने पूरे मामले की जांच कर गुरुवार देर रात दारोगा रत्नेश कुमार और सिपाही पंकज कुमार को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित - Four policemen suspended