कानपुर: शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को पुलिस टीम उस समय सकते में आ गई थी, जब टीम के सदस्यों को जानकारी मिली थी खेत में एक 14 साल की लड़की का खून से सना शव पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह समेत कमिश्नरेट के कई आला अफसर मौके पर पहुंचे थे. सभी को आशंका थी कि लड़की के साथ दुष्कर्म भी हुआ है.
इस मामले में बुधवार को महाराजपुर थाना पुलिस टीम ने आरोपी उदयभान को सरसौल रेलवे ब्रिज के नीचे से अरेस्ट कर लिया. उदयभान के खिलाफ पुलिस टीम को पर्याप्त साक्ष्य भी मिल गए थे. वहीं, गिरफ्तार होते ही आरोपी उदयभान ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया, उसने ही 14 साल की लड़की की हत्या कर दी थी. उसे डर था, लड़की उसके द्वारा किए गए गलत कामों की शिकायत उसके परिजनों से कर देगी. इसलिए उसकी निर्मम हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था.
यह भी पढ़ें - पिता ने 19 वर्षीय बेटी का लोहे के सरिये से किया मर्डर, फिर आत्महत्या की कोशिश की - SAMBHAL NEWS
वही इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा पुलिस को दुष्कर्म के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. हालांकि इस बाबत आरोपी से पूछताछ जारी रहेगी. आरोपी ने लड़की की हत्या करने के बाद अपने मोबाइल से सारे नंबर भी डिलीट कर दिए थे. उसे डर था, कहीं पुलिस उसे पकड़ न ले.
इस मामले को लेकर महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि जब परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की, तो कई दिनों तक आरोपी उदयभान परिजनों के साथ ही बना रहा. हालांकि, जब पुलिस टीम को उदयभान पर शक हुआ तो उसे पूछताछ के लिए पकड़ा गया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, 30 जनवरी को वह भी लड़की का पीछा करते अरहर के खेतों तक पहुंच गया था. वहां उसने लड़की को पकड़ा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और परिजनों से शिकायत करने की धमकी दी. इसीलिए आरोपी ने उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें - युवक को साथ ले गए फिर जमकर पी शराब, विवाद होने पर गला दबाकर मार डाला, नदी में फेंका शव - युवक हत्या नदी शव