अमरोहा: जिले के थाना सैंदनगली क्षेत्र में 20 महीने से लापता शख्स का कंकाल बरामद होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने सगे चाचा की हत्या कर शव को सूखे तालाब में दफना दिया था. पुलिस ने बुधवार को भतीजे की निशानदेही पर कंकाल बरामद कर लिया है.
बता दें कि सैदनगली क्षेत्र के गांव देहरा मिलक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. करीब 20 महीने पहले लापता हुए 40 वर्षीय छोटे सिंह का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि छोटे की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही भतीजे सर्वेश ने की थी. पुलिस के अनुसार, जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाचा की बेरहमी से हत्या कर शव को सूखे तालाब में दबा दिया था. पुलिस ने सर्वेश से गहन पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कंकाल बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें - पिता ने 19 वर्षीय बेटी का लोहे के सरिये से किया मर्डर, फिर आत्महत्या की कोशिश की - SAMBHAL NEWS
गौरतलब है कि छोटे की गुमशुदगी थाना सैदनगली में पहले ही दर्ज थी, लेकिन इतने लंबे समय तक मामला सुलझ नहीं सका था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस खौफनाक वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मृतक के भाई सतपाल ने अपने बड़े भाई के बेटे सर्वेश पर हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया. बुधवार को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के पास स्थित सूखे तालाब से कंकाल बरामद कर लिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. फिलहाल, बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रॉपर्टी विवाद में हुई इस हत्या के मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें - हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा; दूध के बिजनेस को लेकर थी रंजिश, दो आरोपी गिरफ्तार - HATHRAS NEWS