नागौर: जिले के कुचेरा क्षेत्र के इग्यार गांव में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कुचेरा थाने के एसएचओ मुकेश चौधरी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शव कुचेरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए हैं.
मां-बेटे और बहू की गई जान :कुचेरा एसएचओ मुकेश चौधरी के अनुसार इग्यार निवासी 32 वर्षीय हरेन्द्र पुत्र हनुमान राम मेघवाल, उसकी पत्नी सीमा और 50 वर्षीय मां कंवराई बाइक पर सवार होकर खेत जा रहे थे. खेत पहुंचने से पहले ही तीनों बिजली के तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से तीनों की मौत हो गई. फिलहाल, कुचेरा पुलिस घटना की जांच कर रही है.