बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर मां-बेटे समेत तीन की मौत - ACCIDENT IN MUNGER

मुंगेर में ट्रेन से कटकर मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पार करते तीनों रेलगाड़ी की चपेट में आ गए.

accident in munger
मुंगेर में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 11:05 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 11:26 AM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर से दर्दनाक खबर सामने आई है. जहांट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में मां-बेटा और एक अन्य महिला शामिल हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ये लोग रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. दूसरी लाइन पर अचानक ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से तीनों की कटकर मौत हो गई. ये घटना जमालपुर-बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास की है.

मां-बेटे समेत तीन की मौत:मृतक की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी रामानंद चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी रुचि देवी और 42 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. वहीं मरने वाली एक अन्य महिला भी रतनपुर गांव की रहने वाली थी. उसकी पहचान सुनील पांडे की पत्नी उषा देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई है.

पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए: घटना के बारे में बताते हुए मृतक के बेटे मनोरंजन ने कहा कि मां भागलपुर जाने के लिए घर से निकली थी. ऋषिकुंड हॉल्ट से जमालपुर-देवघर एमयू ट्रेन पकड़कर भागलपुर जाने वाली थी. पटरी पार करने के दौरान हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई.

"तीनों लोग पटरी पारकर दूसरी तरफ जा रहे थे. उसी समय अप लाइन पर आ रही ट्रेन हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. जिस वजह से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई."- मंटू कुमार, स्थानीय

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस बारे में बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत की खबर मिली थी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 6, 2025, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details