नई दिल्ली: राजधानी में तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहने के कारण लोग गंभीर रूप से भी हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. इससे लोगों की मौत भी हो रही है. मंगलवार को हीट स्ट्रोक से राजधानी दिल्ली में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें से दो मरीजों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई. इसके अलावा राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई थी.
इससे पहले भी मई के महीने में हीट स्ट्रोक के कारण चार मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अलग-अलग दो अस्पतालों में दो दिन में भीषण लू की चपेट में आए 19 मरीज भर्ती कराए गए हैं, जिसमें से 11 मरीज मंगलवार को बेहोशी व तेज बुखार के साथ अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. इनमें से छह मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
हीट स्ट्रोक के बढ़ रहे केस
लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के गंभीर मरीज अधिक आ रहे हैं. लोकनायक अस्पताल में भीषण लू से पीड़ित पांच मरीजों को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो मरीज आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में भर्ती किए गए तीन मरीज 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग हैं. दो मरीजों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है. इन पांचों मरीजों को तेज बुखार व डिहाइड्रेशन था. इस वजह से पांचों मरीज बेहोशी की स्थिति में अस्पताल में लाए गए थे. तीन मरीजों की हालत स्थिर है, लेकिन दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
आरएमएल अस्पताल में भी पहुंच रहे हीट स्ट्रोक के मरीज
आरएमएल अस्पताल में सोमवार को भीषण लू से पीड़ित आठ व मंगलवार को छह मरीज भर्ती किए गए. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी अस्पताल में लू से दो तरह के मरीज भर्ती हो रहे हैं. एक 30 से 55 वर्ष की उम्र के कामकाजी लोग जो बाहर खुले में काम करते हैं. इसमें सुरक्षा गार्ड व रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले लोग शामिल हैं, जो अपने शरीर के हाइड्रेशन का ध्यान नहीं रखते. दूसरा बुजुर्ग मरीज भी अधिक संख्या में लू से पीड़ित हो रहे हैं.
सफदरजंग में नोएडा के मरीज की मौत
सफदरजंग अस्पताल प्रशासन के अनुसार, नोएडा के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति को हीट स्ट्रोक के कारण 17 जून की शाम को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें नोएडा के सिविल अस्पताल से रेफर कर सफदरजंग अस्पताल में लाया गया था. सुबह साढ़े पांच बजे उनकी मौत हो गई. इसके अलावा दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुबह छह बजे उनकी भी मौत हो गई. सफदरजंग अस्पताल प्रशासन के अनुसार अस्पताल में भीषण लू से पीड़ित अब तक 28 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें से दो मरीजों की मौत पिछले माह हुई थी. आरएमएल अस्पताल में अब तक दो व लोकनायक अस्पताल में भीषण लू से अब तक एक मरीज की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः गजब! गाजियाबाद में चोरों की हिम्मत देखिए, दिन दहाड़े एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट चोरी करके ले गए..देखें दिलचस्प वीडियो