बुलंदशहर/आजमगढ़: शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला गांव हिनोट का बताया जा रहा है. आरोप है कि गांव के रहने वाली एक पड़ोसी महिला ने आपसी विवाद का बदला लेने के लिए तीन महीने के मासूम की सड़क पर पटक पटककर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों के मुताबिक, बीते मंगलवार को पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार को मजदूरी करने वाले मासूम के पिता प्रकाश सुबह काम पर निकले थे. बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी. आरोप है कि विवाद का बदला लेने के उद्देश्य से पड़ोस में रहने वाली आरोपी महिला अंतिम ने मां के पास सो रही बच्ची को उठाया और सड़क पर ले जाकर पटक दिया.
इस दौरान बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, एसआई नईम खान, पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने तीन महीने की मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
इस मामले में शिकारपुर नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय ने बताया कि तीन महीने की बच्ची को मारने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज करीब दोपहर 2:00 बजे थाना शिकारपुर पर एक सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हिनोट में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक मासूम की मौत हो गई है.