पटना: त्यौहार के बाद अक्सर स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान जीआरपी ने भारी मात्रा में चोरी के गहने, कैश और मोबाइल के साथ 3 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. रेल पुलिस के डीएसपी प्रभाकर तिवारी और पटना जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी आरके सिंहा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया था.
गैंग का एक अपराधी 30 सालों से नामजद: चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2 के फूट ओवरब्रिज के पास खड़े 5 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए 3 लोगों को पकड़ा और तलाशी ली तो उनके पास से कैश समेत लगभग 4 लाख रुपये के चोरी का सामान बरामद किया गया. गैंग में मामा-भांजा समेत अन्य लोग भी शामिल हैं. जिनका पूर्व से लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है. इस गैंग का अभियुक्त कल्लू चूरामन उर्फ कल्लू पासवान साल 1993 से लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामलों में नामजद है.
पटना में तीन चोर गिरफ्तार (ETV Bharat) तीन गिरफ्तार, दो फरार: इन सभी पर बक्सर से लेकर पटना सिटी तक जीआरपी थाने में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आनंद कुमार, चिंटू कुमार, प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 38,900 कैश, लगभग 3,50000 के गहने और 3 चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए हैं. जबकि भीड़ का फायदा उठाकर संतोष सोनी और कल्लू चूरामन भागने में सफल रहे.
चोरी कर बनाई अपार संपत्ति: जब चोरी का समान बरामद कर इन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई तो पुलिस के होश उड़ गए. पहले तो इन लोगों का चोरी के पैसे से बनाया गया आलीशान मकान हैरान करने वाला था. वहीं इन चोरों ने ज्वेलरी के दुकान खोल रखे थे, जहां चोरी के सभी गहने को गलाकर फिर बेचा जाता था. कुछ दिन पहले बिहार शरीफ में 16 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार इन अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी थी.
लूट के पैसे और जेवरात बरामद (ETV Bharat) चोरों का मकान देखकर पुलिस हैरान:बता दें कि पटना जंक्शन से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया और इन लोगों ने स्वीकार किया है कि बिहार शरीफ में 16 लाख रुपये की लूट को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि अपराधी घटनाओं पर रोकथाम के लिए पटना रेल पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. इस बार स्टेशन पर पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
"यह लोग काफी पुराने और बड़े अपराधी हैं इनके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इन लोगों के द्वारा चोरी के पैसों से काफी संपत्ति भी अर्जित की गई है. वहीं इन लोगों की संपत्ति जब्ती के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी लिखा जाएगा. अगर इन लोगों का आय का कोई स्रोत नहीं होगा और यह अर्जित संपत्ति चोरी के पैसे पर होगी तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी."-अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना
पढ़ें-बांग्लादेश भेजते थे चोरी के मोबाइल, 6 गिरफ्तार, पटना में रेलवे पुलिस के खुलासे से हड़कंप - Mobile Snatchers Arrested