छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा, दो सगी बहनों समेत 3 की मौत

धमतरी के सिहावा में धनतेरस के दो परिवार में मातम छा गया.

DHAMTARI DROWNING DEATH
धमतरी डूबने से मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी में धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा हो गया. जिस समय सब लोग दिवाली और धनतेरस की तैयारियों में जुटे हुए थे उस समय सिहावा में तीन लड़कियों की मौत हो गई.

तालाब में डूबने से दो सगी बहन समेत तीन की मौत: सिहावा थाना क्षेत्र के बेलगांव की घटना है. यहां भूखर्रा तालाब में सुबह दो सगी बहनें काजल यादव, यामिनी यादव समेत गांव की एक की 18 साल की सेविका कोर्राम नहाने गई थी. बारिश के बाद तालाब में पानी भी ज्यादा था. इसी दौरान नहाने के दौरान तीनों तालाब में डूबने लगी. तुरंत बचाने के लिए जब कोई नहीं पहुंचा तो तीनों तालाब में बहते हुए गहरे पानी में चली गई और डूबने से उनकी मौत हो गई.

धमतरी में धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

परिवार और गांव में मातम का माहौल: घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पूरे गांव में मातम छा गया. एक ही घर की दो बहनों की मौत से परिवार में माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि सिहावा से दुखद घटना मिली थी. तालाब में नहाने के दौरान तीनों की मौत हो गई. दो बहनें एक घर की है. एक उनकी पड़ोसी है. तीनों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है.

पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने नाबालिग बेटी और भतीजी से किया दुष्कर्म
दिवाली पर छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज, खोले 12 से ज्यादा कैंप
दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details