गया:आज के दिन साल 1942 में महात्मा गांधी नेअंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. तब पूरे देश में आजादी के दीवाने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उतर आए थे. इस क्रम में बिहार में भी आजादी के दीवाने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने को तैयार थे. 1942 का आंदोलन शुरू हुआ तो गया के तीन वीर सपूतों ने भारत माता की जय कहते हुए कोतवाली में तिरंगा फहरा दिया. इससे अंग्रेजी हुकूमत सन्न रह गई. हालांकि अंग्रेजों ने गोलीबारी की, जिसमें कोतवाली पर तिरंगा फहराने वाले वीर सपूत शहीद हो गए.
तिरंगे को फहराने के लिए लगाई जान की बाजी: आज भी इन वीर सपूतों का बलिदान देश के लिए अमर कहानी की तरह है. वहीं बिहार के पटना में सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान जो सात शहीद हुए थे, उसमें एक शहीद गया जिले (जो अब औरंगाबाद) के जगतपति कुमार थे. पटना में बने सात शहीदों के स्मारक में जगतपति कुमार भी उत्कीर्ण हैं. इन्होंने पटना में अंग्रेजों की एक नहीं, बल्कि तीन गोलियां खाई और शहीद हुए लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया. उनको पहली गोली हाथ में लगी. दूसरी छाती और तीसरी जांघ में लगी लेकिन फिर भी उन्होंने तिरंगे को झुकने नहीं दिया.
दिया गया अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा: वर्ष 1942 में 8 अगस्त की तारीख थी, जब महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. महात्मा गांधी के इस नारे के साथ देश भर में स्वतंत्रता सेनानियों में उबाल आ गया. जगह-जगह जुलूस निकाले जा रहे थे और अंग्रेजी हुकूमत का जोरदार विरोध हो रहा था. इस क्रम में बिहार में भी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जबरदस्त विरोध था. आजादी के दीवानों ने अंग्रेजी हुकूमत के केंद्र में से एक गया के कोतवाली पर तिरंगा फहराया था. हालांकि अंग्रेजी हुकूमत ने इसके साथ ही गोलीबारी कर दी, जिसमें कोतवाली पर तिरंगा फहराने वाले तीनों वीर सपूत शहीद हो गए.
11 अगस्त को पटना में शहीद हुए थे जगतपति: अंग्रेजों के खिलाफ जब भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ तो उनकी नींव हिलने लगी. 11 अगस्त को पटना के सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान सात छात्र शहीद हो गए, जिसमें एक नाम जगतपति कुमार का भी शामिल है. पटना में बने शहीदों का स्मारक पर उनकी अमर कहानी उत्कीर्ण है. वहीं 13 अगस्त को गया के तीन स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़ी.
ये तीन वीर सपूत भी हुए शहीद:गया के कैलाश राम, भुई राम, और जगन्नाथ मिश्र ने गया के कोतवाली पर तिरंगा फहरा दिया था. कोतवाली पर तिरंगा फहराने के बाद अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई थी. इस गोलीबारी में कोतवाली पर तिरंगा फहराने वाले तीनों वीर सेनानी शहीद हो गए थे. आज भी कैलाश राम, भुई राम और जगन्नाथ मिश्रा जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी अमर है. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में इनकी बहादुरी और योगदान के किस्से गया के लोगों के जुबान पर रहते हैं.