झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में डेढ़ करोड़ का डोडा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार - THREE AFIM SMUGGLERS ARRESTED

Doda Smugglers Arrested. खूंटी पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का डोडा जब्त किया है. इसके अलावा तीन अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. खूंटी तमाड़ रोड पर ये कार्रवाई की गयी है.

three-doda-smugglers-arrested-in-khunti
खूंटी में तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 9:53 PM IST

खूंटी:अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर बुंडू थाना क्षेत्र के पंगुरा गांव का निपुन मांझी बताया गया. वहीं दूसरा तस्कर सैको थाना क्षेत्र के डाडी का सामु पहान और तीसरा तस्कर सैको थाना क्षेत्र के हितडीह का सिंगा मुंडा शामिल है. वहीं, गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का डोडा भी बरामद किया है. डीएसपी वरुण रजक ने इस बात की जानकारी दी.

जानकारी देते डीएसपी (ETV BHARAT)

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन से करोड़ों रुपये का डोडा तस्करी के लिए अड़की तमाड़ पथ से ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर तुरंत थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद गठित टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान सैको थाना क्षेत्र के हितडीह से मादक पदार्थ डोडा लादकर एक पिकअप वैन को जब्त किया गया. यह कार्रवाई डीएसपी वरुण रजक और अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव की अगुवाई में की गई.

खूंटी तमाड़ पथ पर मधुकमपीड़ी में पिकअप वैन को जब्त किया गया, जिसमें अवैध रूप से कुल 800 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा लदी हुई थी. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के मुताबिक, 45 बोरियों में लदे डोडा की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ 18 लाख 72 हजार 500 रुपये आंकी गई है. डीएसपी ने बताया कि जल्द ही डोडा तस्करी में शामिल अन्य तस्करों समेत खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:आशा लकड़ा ने उपायुक्त पर लगाया प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, पूर्व निर्धारित मीटिंग में नहीं पहुंचे थे डीसी

ये भी पढ़ें:सरायकेला जिला पुलिस की नई पहल, अपराध नियंत्रण के लिए "प्रहरी" की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details