रोहतास : बिहार के रोहतास में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ऑटो और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर हुई है. इस हादसे में बुआ-भतीजी समेत तीन की मौत हो गई है. हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. घटना नोखा थाना क्षेत्र की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सासाराम से नोखा की तरफ जा रही एक ऑटो में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी.
रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा :मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी एक ऑटो तथा पिकअप में टक्कर हो गई. जिससे पिकअप पर सवार बुआ-भतीजी सहित तीन की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है.
''नोखा में दर्दनाक हादसा हुआ है. हम सभी देखे को ऑटो और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हुई है. डायल 112 की पुलिस भी आई थी, पर हमारी मदद करने के बजाए उल्टे पांव बैरंग भाग गई. किसी तरह से हम लोगों ने फिर लोकल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया.''- रिशु सिंह, स्थानीय
शवों का हुआ पोस्टमॉर्टम :मृतकों की शिनाख्त मंजू देवी, खुशी कुमारी और छोटेलाल कुमार के रूप में हुई है. मंजू और खुशी आपस में बुआ-भतीजी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल लाई है. सभी शवों का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.