चतरा: जिले के सुप्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज 19 फरवरी को किया जाएगा. महोत्सव का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह और सिमरिया विधायक किसुन दास के आलावा अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा.
चतरा में होने वाले राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार से शुरू होने वाले इस महोत्सव में जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं महोत्सव के दौरान आम लोगों की सुरक्षा से संबंधित कड़े इंतेजामात किए गए हैं.
इटखोरी महोत्सव में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को दोपहर के 1 बजे हेलीकॉप्टर से इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव स्थल में पहुंचेंगे. इस महोत्सव में बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी और नागपुरी कलाकार अपना जलवा बिखरने के लिए पहुंचेंगे. महोत्सव की जानकारी देते हुए चतरा डीसी अबू इमरान ने बताया कि इटखोरी महोत्सव का इस बार दसवां वर्षगांठ है. महोत्सव के दसवें वर्षगांठ को भव्य रूप देने में जिला प्रशासन पूरी तरह मेहनत और लगन से कार्य कर रही है. डीसी अबू इमरान ने कहा कि इटखोरी महोत्सव जिले वासियों के लिए न सिर्फ शान है बल्कि पूरे देश भर में जिले के नई पहचान के लिए जाना जाता है.