ETV Bharat / state

झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द, तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग! - MUNICIPAL ELECTIONS

झारखंड में नगर निकाय के चुनाव शीघ्र ही होने वाले हैं. राज्य निर्वाचन आयोग भी इसे जल्द कराना चाहता है.

MUNICIPAL ELECTIONS IN JHARKHAND
राज्य निर्वाचन आयोग का भवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2025, 8:25 PM IST

रांची: झारखंड में नगर निकाय चुनाव इस साल मई-जून में होने की संभावना है. झारखंड हाई कोर्ट के दिशानिर्देश को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी में जुट गई है. आयोग के द्वारा नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के विभिन्न पदों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए वार्डों के पुर्नगठन का काम किया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी 2024 के मतदाता सूची को आधार बनाया गया है. इसके आधार पर वार्ड स्तरीय मतदाता सूची का निर्माण के साथ वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है. उम्मीद है कि दो महीने में तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. वार्डों के पुनर्गठन के बाद आरक्षण का वर्तमान स्वरूप भी बदलेगा. नगर निकाय चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चक्रीय आरक्षण का प्रावधान है.

जानकारी देते राज्य निर्वाचन आयुक्त और रांची डीसी (Etv Bharat)

ओबीसी ट्रिपल टेस्ट के नाम पर 2020 से अधर में चुनाव

झारखंड में वर्तमान में नगर निकायों की संख्या 49 है. जहां चुनाव नहीं होने की वजह से जनप्रतिनिधियों के बजाय अधिकारियों के भरोसे कामकाज चल रहा है. इन नगर निकायों में 13 ऐसे हैं जहां 2020 से ही चुनाव लंबित हैं. रांची सहित शेष अन्य नगर निगम एवं निकायों में 2022 से चुनाव लंबित हैं. चुनाव नहीं होने से केंद्र से मिलने वाली राशि पर रोक लगा दी गई है. राज्य सरकार का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप ओबीसी ट्रिपल टेस्ट के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे. इस दिशा में सरकार के द्वारा पहल की गई है.

MUNICIPAL ELECTIONS IN JHARKHAND
कहां-कहां होंगे नगर निकाय चुनाव (Etv Bharat)

रांची में चल रहे ओबीसी ट्रिपल टेस्ट की धीमी प्रगति पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी यह बात स्वीकार करते हैं. उनका मानना है कि पिछले दिनों समीक्षा के दौरान यह बातें जरूर पाई गई थीं, मगर जल्द ही हम सर्वे पूरा करने में सफल होंगे. झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के बाद एक तरफ ओबीसी ट्रिपल टेस्ट में तेजी आई है तो वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द इसे लेने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की ओर सरकार ने बढ़ाया कदम, या सिर्फ आई वॉश, यहां जानिए
झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आते ही नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्म! जानें, किसने क्या कहा

बहुत जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव, लिखी जाएगी विकास की नई गाथाः मंत्री सुदिव्य कुमार

रांची: झारखंड में नगर निकाय चुनाव इस साल मई-जून में होने की संभावना है. झारखंड हाई कोर्ट के दिशानिर्देश को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी में जुट गई है. आयोग के द्वारा नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के विभिन्न पदों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए वार्डों के पुर्नगठन का काम किया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी 2024 के मतदाता सूची को आधार बनाया गया है. इसके आधार पर वार्ड स्तरीय मतदाता सूची का निर्माण के साथ वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है. उम्मीद है कि दो महीने में तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. वार्डों के पुनर्गठन के बाद आरक्षण का वर्तमान स्वरूप भी बदलेगा. नगर निकाय चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चक्रीय आरक्षण का प्रावधान है.

जानकारी देते राज्य निर्वाचन आयुक्त और रांची डीसी (Etv Bharat)

ओबीसी ट्रिपल टेस्ट के नाम पर 2020 से अधर में चुनाव

झारखंड में वर्तमान में नगर निकायों की संख्या 49 है. जहां चुनाव नहीं होने की वजह से जनप्रतिनिधियों के बजाय अधिकारियों के भरोसे कामकाज चल रहा है. इन नगर निकायों में 13 ऐसे हैं जहां 2020 से ही चुनाव लंबित हैं. रांची सहित शेष अन्य नगर निगम एवं निकायों में 2022 से चुनाव लंबित हैं. चुनाव नहीं होने से केंद्र से मिलने वाली राशि पर रोक लगा दी गई है. राज्य सरकार का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप ओबीसी ट्रिपल टेस्ट के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे. इस दिशा में सरकार के द्वारा पहल की गई है.

MUNICIPAL ELECTIONS IN JHARKHAND
कहां-कहां होंगे नगर निकाय चुनाव (Etv Bharat)

रांची में चल रहे ओबीसी ट्रिपल टेस्ट की धीमी प्रगति पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी यह बात स्वीकार करते हैं. उनका मानना है कि पिछले दिनों समीक्षा के दौरान यह बातें जरूर पाई गई थीं, मगर जल्द ही हम सर्वे पूरा करने में सफल होंगे. झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के बाद एक तरफ ओबीसी ट्रिपल टेस्ट में तेजी आई है तो वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द इसे लेने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की ओर सरकार ने बढ़ाया कदम, या सिर्फ आई वॉश, यहां जानिए
झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आते ही नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्म! जानें, किसने क्या कहा

बहुत जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव, लिखी जाएगी विकास की नई गाथाः मंत्री सुदिव्य कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.