झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी - CYBER CRIMINAL ARRESTED IN DHANBAD

धनबाद पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लोन दिलाने के नाम पर ये लोग ठगी करते थे.

three-cyber-criminals-arrested-in-dhanbad
पुलिस के गिरफ्त में साइबर अपराधी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

धनबाद:साइबर थाना की पुलिस ने ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों शहर के अपार्टमेंट में रहकर ठगी का काम किया करते थे. इसके लिए उन्हें मासिक वेतन दिया जाता था. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक बिहार का रहने वाला है. जबकि दो बेंगलुरु के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल और सिम बरामद किया है.

सरायढेला थाना अंतर्गत सहयोगी नगर के एक अपार्टमेंट में एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें तीन साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. गिरफ्तार लोगों के पास से 10 मोबाइल और 6 सिम कार्ड जब्त हुआ है. ये सभी साइबर फ्रॉड ऑनलाइन लोन दिलाने को लेकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर करते थे.

साइबर डीएसपी का बयान (ETV BHARAT)

पकड़े गए लोगों में दो अरोपी कन्नड़ भाषा बोलते हैं, जिन्हें ठगी के मास्टर माइंड के द्वारा मासिक मानदेय भी मिलता था. ये हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, मलयाली समेत सभी भाषाओं में ठगी करते थे. पकड़े गए साइबर क्रिमिनल सोनू पासवान नालंदा (बिहार), भरत और बसंत दोनों बेंगलरु के रहने वाले हैं. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. लोन दिलाने के एवज में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी करते थे.

ये भी पढ़ें:तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर करते थे ठगी

ये भी पढ़ें:जामताड़ा पुलिस ने की छापेमारी, एक नाबालिग समेत चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details