मुजफ्फरपुरः लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मुजफ्फरपुर में पुलिस फरार अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में फरार अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है. इसी क्रम में जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों हत्या और लूट मामले में फरार चल रहे थे.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः सीटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह में राजा ठाकुर हत्याकांड का फरार अभियुक्त दीपक राय अपने घर अहियापुर के चक महमद आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं जिले के सदर थाना क्षेत्र में 2021 में हुए नवनीत हत्याकांड मामले का फरार अभियुक्त कुंदन कुमार उर्फ कुंदन ठाकुर को पताही से गिरफ्तार किया गया.
लोगों का मिला सहयोगः सदर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए चावल लदे ट्रक लूट कांड में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त अमित सिंह को भिखनपुरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया. कुल मिलाकर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में दो हत्याकांड और एक लूट कांड के फरार कुल तीन अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. सिटी एसपी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने में लोगों का भी सहयोग मिला है.