ETV Bharat / state

पड़ोसी राज्यों से प्रति व्यक्ति आय में बिहार काफी पीछे, केंद्रीय रिपोर्ट से खुलासा - Bihar Per Capita Income

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Rs 66828 Per Capita Income In Bihar: बिहार में प्रति व्यक्ति आय 66828 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि इसके बावजूद पड़ोसी राज्यों से बिहार का प्रति व्यक्ति आय अभी भी काफी पीछे है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम टॉप पर है.

Bihar Per Capita Income
बिहार में प्रति व्यक्ति आय (ETV Bharat)

पटना: केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 66828 रुपये प्रति व्यक्ति आय के बावजूद बिहार कई पड़ोसी राज्यों से पीछे है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से बिहार का प्रति व्यक्ति आय आधे से भी कम है. वहीं उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी बिहार का प्रति व्यक्ति आय काफी कम है, जबकि विकसित राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली से तो काफी कम है.

सकल घरेलू उत्पाद में 14.5% की वृद्धि: बिहार में 2022-23 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 59244 थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 66828 रुपये हो गई है. केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति आय में 7584 रुपये की बढ़ोतरी पिछले एक साल में हुई है लेकिन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट देखें तो पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में प्रति व्यक्ति आय 154119 रुपये, ओडिशा में 163101 रुपये, छत्तीसगढ़ में 147361 रुपये, मध्य प्रदेश में 142565 रुपये, झारखंड में 105274 रुपये और उत्तर प्रदेश में 93514 रुपये है.

बिहार में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा: केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2023-24 में बढ़कर 8 लाख 54429 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष 7 लाख 46417 करोड़ रुपये की तुलना में 14.5% की वृद्धि है. हालांकि स्थिर मूल्य पर बिहार में आर्थिक विकास की दर में 9.02% की ही वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में स्थिर मूल पर वर्ष 2022-23 में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद चार लाख 25384 रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 4 लाख 64540 करोड़ रुपये हो गया है.

प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम टॉप पर: बिहार में तेज गति से विकास होने के बावजूद पड़ोसी राज्यों और विकसित राज्यों की तुलना में प्रति व्यक्ति आय के मामले में अभी काफी पीछे है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम 7 लाख 21353 रुपये के साथ पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर गोवा तीसरे स्थान पर दिल्ली और चौथे स्थान पर तेलंगाना है. 5 में स्थान पर कर्नाटक है. उसके बाद तमिलनाडु, केरल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य हैं.

पटना: केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 66828 रुपये प्रति व्यक्ति आय के बावजूद बिहार कई पड़ोसी राज्यों से पीछे है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से बिहार का प्रति व्यक्ति आय आधे से भी कम है. वहीं उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी बिहार का प्रति व्यक्ति आय काफी कम है, जबकि विकसित राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली से तो काफी कम है.

सकल घरेलू उत्पाद में 14.5% की वृद्धि: बिहार में 2022-23 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 59244 थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 66828 रुपये हो गई है. केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति आय में 7584 रुपये की बढ़ोतरी पिछले एक साल में हुई है लेकिन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट देखें तो पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में प्रति व्यक्ति आय 154119 रुपये, ओडिशा में 163101 रुपये, छत्तीसगढ़ में 147361 रुपये, मध्य प्रदेश में 142565 रुपये, झारखंड में 105274 रुपये और उत्तर प्रदेश में 93514 रुपये है.

बिहार में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा: केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2023-24 में बढ़कर 8 लाख 54429 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष 7 लाख 46417 करोड़ रुपये की तुलना में 14.5% की वृद्धि है. हालांकि स्थिर मूल्य पर बिहार में आर्थिक विकास की दर में 9.02% की ही वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में स्थिर मूल पर वर्ष 2022-23 में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद चार लाख 25384 रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 4 लाख 64540 करोड़ रुपये हो गया है.

प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम टॉप पर: बिहार में तेज गति से विकास होने के बावजूद पड़ोसी राज्यों और विकसित राज्यों की तुलना में प्रति व्यक्ति आय के मामले में अभी काफी पीछे है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम 7 लाख 21353 रुपये के साथ पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर गोवा तीसरे स्थान पर दिल्ली और चौथे स्थान पर तेलंगाना है. 5 में स्थान पर कर्नाटक है. उसके बाद तमिलनाडु, केरल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य हैं.

ये भी पढ़ें:

बिहार का आर्थिक वृद्धि दर 10.64 प्रतिशत, राजकोषीय घाटा कुल सकल घरेलू उत्पाद का 5.97%

आ गई अमीर और गरीब राज्यों की रिपोर्ट...साउथ की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा, कभी बंगाल का था दबदबा - Richest and poorest Indian states

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.