संभल: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने की कोशिश कर रहे नकल माफिया पर संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच लाख रुपए के बदले पेपर लीक करने का झांसा देने वाले तीन युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर भागने की फिराक में थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया है.
मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके का है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गांव मुटैना के ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को सूचित किया कि गांव चाऊपुर की मढ़ैयां के रामभजन ने पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपए में मिलने का दावा किया है और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती परीक्षा दे रहा हो तो उसे भी तैयार कर लो.
इस जानकारी पर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि रामभजन के अलावा उसके दो अन्य साथी योगेश और प्रवीण कुमार भी पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए अफवाह फैला रहे हैं, जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.