ETV Bharat / state

संविधान निर्माता की सोच और नीतियों पर कांग्रेस पार्टी नहीं उतर सकती खरी व विश्वसनीय: मायावती - BSP MAYAWATI TWEET TODAY

मायावती ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने को लेकर कांग्रेस पर कड़ी आलोचना की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 1:25 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने पोस्ट किया कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीते जी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती.

बसपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी स्वार्थ के तहत किए गए कार्यक्रमों से बाबा साहेब के अनुयायी बहकाने वाले नहीं हैं. वे जागरूक हैं और संघर्षरत हैं. साथ ही, उन्होंने दलबदलू दलित नेताओं से सावधान रहने की सलाह दी, जो केवल स्वार्थ सिद्धि के लिए बयानबाजी करते हैं और सामाजिक परिवर्तन के मूवमेंट से अनभिज्ञ हैं.

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह पोस्ट इसलिए किया है क्योंकि लगातार संविधान को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक संविधान की प्रति लेकर चलते हैं और बार-बार कहते हैं कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों को उनका संवैधानिक हक दिला कर रहेंगे. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के इस संविधान से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर संविधान का गला घोंटने का आरोप लगाते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और सपा सांसद अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी की 400 सीटें आईं तो वे संविधान ही बदल देंगे. इसका बड़ा असर भी हुआ था. बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार अम्बेडकर पर हो रही राजनीति को लेकर चिंतित हैं, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.


यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा: अब छात्रों को एक्सपर्ट देंगे परीक्षा के टिप्स, विज्ञान विषय के लिए हेल्पलाइन 19 फरवरी को खुलेगी,

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने पोस्ट किया कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीते जी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती.

बसपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी स्वार्थ के तहत किए गए कार्यक्रमों से बाबा साहेब के अनुयायी बहकाने वाले नहीं हैं. वे जागरूक हैं और संघर्षरत हैं. साथ ही, उन्होंने दलबदलू दलित नेताओं से सावधान रहने की सलाह दी, जो केवल स्वार्थ सिद्धि के लिए बयानबाजी करते हैं और सामाजिक परिवर्तन के मूवमेंट से अनभिज्ञ हैं.

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह पोस्ट इसलिए किया है क्योंकि लगातार संविधान को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक संविधान की प्रति लेकर चलते हैं और बार-बार कहते हैं कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों को उनका संवैधानिक हक दिला कर रहेंगे. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के इस संविधान से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर संविधान का गला घोंटने का आरोप लगाते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और सपा सांसद अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी की 400 सीटें आईं तो वे संविधान ही बदल देंगे. इसका बड़ा असर भी हुआ था. बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार अम्बेडकर पर हो रही राजनीति को लेकर चिंतित हैं, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.


यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा: अब छात्रों को एक्सपर्ट देंगे परीक्षा के टिप्स, विज्ञान विषय के लिए हेल्पलाइन 19 फरवरी को खुलेगी,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.