गढ़वा:जिले में हाथी के आतंक से परेशान परिवार का एक सांप ने घर उजाड़ दिया.हाथी के आतंक से बचने के लिए पूरा परिवार दूसरे घर में रात गुजार रहा था, लेकिन जिस घर में वे शरण लिए हुए थे, वहां एक सांप ने चार बच्चों को काट लिया. जिसमें से तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. सभी मृतक बच्चे आदिम जनजाति परिवार के सदस्य हैं.
दरअसल, गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव के नवानगर के इलाके में हाथियों का आतंक है. हाथी से बचने के लिए नवानगर के बंधु कोरवा और रामलाल कोरवा के बच्चे अपने दादा के घर में रात गुजार रहे थे. लेकिन, गुरुवार की रात करीब एक बजे घर के अंदर सो रहे चार बच्चों को सांप ने काट लिया.
झाड़-फूंक के दौरान दो बच्चों की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के लोग सभी बच्चों को झाड़-फूंक के लिए पड़ोसी गांव ले गए. लेकिन झाड़-फूंक के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरे बच्चे की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान 15 वर्षीय पन्नालाल कोरवा, 8 वर्षीय कंचन कुमारी और 9 वर्षीय बेगी कोरवा के रूप में हुई है. बेगी कोरवा अपने नानी के घर रह रही थी. वहीं राखी कुमारी की हालत गंभीर है और उसका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है.
चिनिया थाना प्रभारी नीरज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और अब मृतक के परिजनों को 15-15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.